9 year ago
वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की मांगों में गिरावट के चलते भारत आने वाले कच्चे तेल की कीमत गिर कर 29.24 डॉलर प्रति बैरेल, लगभग 1950 रुपये, हो गयी जो कि यदि कुछ दिनों तक बरक़रार रही तो 12 सालों में यह सबसे कम महीनेवार कीमत होगी। इंडियन बास्केट का दाम 2003 से 30 डॉलर प्रति बैरेल के ऊपर बना हुआ था जो कि दिसंबर में 34.68 डॉलर प्रति बैरेल था । ऐसा माना जाता है कि कीमतों के गिरने का तात्पर्य विदेशी मुद्रा की मांग कम होना भी हो सकता है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए