9 year ago
राजपथ पर पहली बार 26 जनवरी को होने वाली परेड में किसी विदेशी सेना (फ्रांस) की टुकड़ी भी परेड करती नज़र आएगी । भारत के 67वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद होंगे। फ्रांस की 7वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की 35वीं इन्फेंट्री रेजिमेंट के 57 जवानों का आज से भारतीय सेना के साथ संयुक्त अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। इससे पहले भी फ्रांस के अन्य प्रतिनिधि इस मौके पर शिरकत कर चुके हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए