9 year ago
भारत सरकार ने प्रदुषण पर काबू पाने के लिए 1 अप्रैल 2020 से प्रदूषण उत्सर्जन मानक बीएस-6 लागू करने की घोषणा की है। सरकार ने मौहजूदा बीएस-4 नॉर्म्स के बाद सीधे ही बीएस-6 लाने का फैसला किया है। 2020 तक बीएस-6 लाने के लिए रिफायनरी और तकनीक में बड़े पैमाने पर निवेश की ज़रूरत होगी,हालांकि सरकार ने इसके लिए 30 हज़ार करोड़ रूपये के निवेश की बात की है, लेकिन आशंका है इससे कहीं ऑटो-मोबाइल क्षेत्र में होने वाला निवेश वापस न हो जाये।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए