9 year ago
ब्रिटेन में मौजूद सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स और रक़्क़ा इज़ बीईंग स्लॉटर्ड सायलेंटली संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस घटना की जानकारी दी कि सीरिया में एक इस्लामिक स्टेट चरमपंथी ने सरेआम अपनी माँ की हत्या कर दी है। रक़्क़ा में मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक़ अली सक़्र पर आरोप है कि उसने इस्लामिक स्टेट के दूसरे सदस्यों को बताया था कि उसकी माँ लीना अल क़ासेम ने उसे संगठन छोड़ने को कहा है और आईएस के ख़ात्मे की बात भी कही थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए