9 year ago
CAT-2015 परीक्षा के बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। वेबसाइट के अनुसार परीक्षार्थियों को उनके पर्सेन्टिले भेज दिए गए है और स्कोर कार्ड आज की शाम को जारी होना था । खबर आई थी कि कुछ हैकरस ने रिजल्ट पेज के सोर्स कोड को यूज़ कर वेबसाइट हैक कर ली जिससे छात्रों ने पहले ही अपने परिणाम जान लिए। इसकी खबर मिलते ही परीक्षा संचालक बोर्ड द्वारा कैंडिडेट लॉगइन डिसएबल कर कैंडिडेट्स को SMS कर नतीजे बताये जा रहे हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए