9 year ago
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आमिर खान को देशद्रोही करार दिया। जब पर्यटन और संस्कृति पर संसद की स्थायी समिति ने पर्यटन सचिव सचिव विनोद जुत्शी से अतुल्य भारत का ब्रांड एंबेसेडर बदलने पर सफाई मांगी गई तो तिवारी ने कहा कि `आमिर खान देशद्रोही हैं, उनके हटाना ही चाहिए था।` तिवारी के इस बयान का समिति की बैठक में ही विरोध हुआ। पर्यटन मंत्रालय ने 6 जनवरी को पुष्टि करी थी कि अब आमिर खान अतुल्य भारत कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर नहीं होंगे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए