9 year ago
सुब्रमण्यम स्वामी को पूरा यकीन है कि राम मंदिर का काम इस साल शुरू होकर ही रहेगा। यही भरोसा उन्होंने डीयू में दो दिन के सेमिनार में भी जताया और बोले कि मैंने आपसे कहा था कि 2जी घोटाले में राजा जेल जाएंगे, वो गए। अब मैं राम मंदिर के बारे में कह रहा हूं, यह भी बनेगा। स्वामी बोले- मुस्लिमों ने माना था कि यदि यह साबित हो जाए कि यहां मंदिर था तो वे दावा छोड़ देंगे, यह साबित हो चुका है और अब यदि मस्जिद को हटाया जा सकता है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए