9 year ago
कार लवर्स के लिए ख़ुशख़बरी, जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सरीज़-बेंज 2016 में 12 नई कारें लॉन्च करने जा रही है। शनिवार को कंपनी ने इस बात की घोषणा की और ये भी बताया कि 2015 में कंपनी ने भारत में 13502 यूनिट्स की रिकॉर्ड तोड़ सेल की, जोकि 2014 के मुकाबले 32 फीसदी ज़्यादा थी। कंपनी ने कहा 2015 में SUV, GLA, GLE, GL-क्लास मॉडल्स ने सबसे ज़्यादा ग्रोथ दर्ज करवाई। 2016 में 12 नए मॉडल्स के साथ कंपनी 100% ग्रोथ की उम्मीद में है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए