9 year ago
मुंबई में रहने वाली एक युवती तरन्नुम सेल्फ़ी खींचने के चक्कर में समंदर में डूब कर जान से हाथ धो बैठी। 18 साल की ये युवती अपनी 3 सहेलियों के साथ समंदर के किनारे सेल्फ़ी ले रही थी और पैर फिसलने में कारण हादसे का शिकार हो गयी। युवती की गुहार पर एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए समंदर में कूद कर उसकी जान बचाने की कोशिश जरूर की पर दुर्भाग्यवश उसने अपनी भी जान गँवा दी। पुलिस के अनुसार दोनों मृतकों के लाशों की तलाश जारी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए