9 year ago
इंटरनेट यूज़र्स के लिए खुशखबरी! अब तक आप Wi-Fi का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आने जा रही है `Li-Fi` के ज़रिये। `Li-Fi` की तकनीक इतनी आधुनिक और इसकी स्पीड इतनी तेज़ है की आप कुछ सेकेंड्स में ही अपनी पसंदीदा फिल्म डाऊनलोड कर पाएंगे। लाइट फिडेलिटी एक हाई स्पीड तकनीक है जो विजिबल लाइट कम्युनिकेशन के ज़रिये डेटा का ट्रांसमिशन करती है। जर्मन वैज्ञानिक हेराल्ड हास ने इस नहीं तकनीक का इजात किया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए