9 year ago
आरएसएस में प्रचलित खाकी पैंट (निकर), म्यूजिक बजाने और मार्च के दौरान डंडे लेने पर मद्रास हाई कोर्ट का कहना है कि वो इस पर रोक नही लगा सकता। स्थानीय पुलिस ने संघ के कार्यकर्ताओं को खाकी पैंट पहनने और म्यूजिक न बजाने की शर्त रखी थी। पुलिस ने इसके पीछे तर्क दिया था कि ऐसे ही कपड़े जूनियर पुलिस कर्मी और फायर सर्विस ऑफिसर्स ड्रिल और ट्रेनिंग के दौरान पहनते हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि यह चेन्नई सिटी पुलिस एक्ट, 1888 के अधीन है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए