9 year ago

पॉर्नहब की एक रिपोर्ट के अनुसार उसकी साइट पर सबसे ज़्यादा पॉर्न देखने वाले टॉप 20 देशों में तीसरा नंबर भारत का है और पिछले एक साल में भारतीय महिलाओं के पॉर्न देखने में 4% की बढ़ोतरी देखी गई है।पॉर्न वेबसाइट्स पर हर महीने कुल करीब 4 करोड़ नए विजिटर्स आते हैं। सर्वे के मुताबिक दुनियाभर में पॉर्न देखने वालों में 24 फीसदी संख्या महिलाओं की है जबकि 76 फीसदी पुरुष हैं। पॉर्न देखने वाले देशों की इस सूची में अमेरिका पहले नंबर है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए