9 year ago
पठानकोट के वायुसेना प्रतिष्ठान पर हुए आतंकी हमले के मामले में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तावन के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की है। नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एयरबेस पर हुए आतंकी हमला मामले में ‘पारदर्शी’ तरीका अख्तियार करते हुए बेहद ‘तेजी से’ जांच कर रहा है और जल्द ही सच सामने आएगा। शरीफ ने कैरी को आश्वरस्त किया कि पाकिस्तातन अपनी जमीन का इस्तेामाल किसी और देश पर आतंकी हमले के लिए नहीं करने देगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए