पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। वह बार-बार बेइज्जत होने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय मंचों का इस्तेमाल झूठ और गलत सूचना फैलाने के लिए करता है। एक बार फिर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिस पर भारत ने उसे करारा जवाब दिया और जमकर फटकार लगाई।
यूएनएससी में पाकिस्तान की आलोचना करते हुए यूएनएससी में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि वह अपने ही देश के नागरिकों पर बम गिराता है। उन्होंने इस दौरान ऑपरेशन सर्चलाइट का भी जिक्र किया। दरअसल, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फिर से भारत के खिलाफ बयानबाजी की और कई झूठ बोले। उसने कहा कि कश्मीरी महिलाएं दशकों से यौन हिंसा का सामना कर रही हैं।
पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश करते हुए यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा, दुर्भाग्य से, हर साल हमें अपने देश के खिलाफ पाकिस्तान की भ्रामक आलोचना सुनने को मिलती है, खासकर जम्मू और कश्मीर के मामले में, जिस भारतीय क्षेत्र पर वे लालच करते हैं। महिलाओं, शांति और सुरक्षा के एजेंडे पर हमारा अग्रणी रिकॉर्ड बेदाग और अक्षुण्ण है।
उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए आगे कहा, एक देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, व्यवस्थित नरसंहार करता है, वह केवल गुमराह करने और अतिशयोक्ति से दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर सकता है। यह वही देश है जिसने 1971 में ऑपरेशन सर्चलाइट चलाया था और अपनी ही सेना से 4 लाख महिलाओं के नरसंहार और सामूहिक बलात्कार कराया था। दुनिया पाकिस्तान के दुष्प्रचार को समझती है।
भारत इससे पहले भी कई बार संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए उसे बेनकाब कर चुका है। हाल ही में यूएनएचआरसी में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर मोहम्मद हुसैन ने पाकिस्तान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह मानवाधिकारों के क्षेत्र में दुनिया के सबसे खराब रिकॉर्ड वाले देशों में शामिल है। इसलिए उसे दूसरों को उपदेश देने के बजाय अपने देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ राज्य-प्रायोजित उत्पीड़न और व्यवस्थागत भेदभाव पर ध्यान देने की जरूरत है।
*#WATCH | At the UNSC Open Debate on Women Peace and Security, Permanent Representative of India to the UN, Parvathaneni Harish says, Every year, we are unfortunately fated to listen to the delusional tirade of Pakistan against my country, especially on Jammu and Kashmir, the… pic.twitter.com/KngC3ku98O
— ANI (@ANI) October 7, 2025
लड़के के बाइसेप्स पर हंसी, गर्लफ्रेंड ने पलटा माहौल!
CJI पर जूता फेंकना: करोड़ों दलितों का अपमान, रो पड़े कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम
भारी बारिश का कहर: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक तूफान और अलर्ट जारी!
आप मुझे परेशान कर रहे हैं! टिकट मांगने पर भड़की युवती, टीटीई से हुई तीखी बहस
जुबीन गर्ग मौत मामला: CID का समन, आठ में से एक ही हाजिर, यॉट पार्टी से जुड़े रूपकमल कलिता से पूछताछ
पृथ्वी शॉ का मैदान पर बवाल: मुशीर खान को बल्ला मारने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
शहडोल: ASI समेत तीन हेड कांस्टेबल लाइन अटैच, युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सहमति जल्द, महागठबंधन पूरी तरह तैयार - अखिलेश सिंह
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, सीएम मान ने जताया शोक
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती