सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर जूता फेंकने की घटना की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कड़ी निंदा की है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए वे भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए।
सदाकत आश्रम में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राजेश राम ने कहा कि यह जूता भारत की संवैधानिक अस्मिता पर फेंका गया है। उन्होंने कहा कि यह बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों पर, और देश के दलितों के आत्मसम्मान पर प्रहार है।
आज एक दलित अपनी योग्यता और निष्ठा के बल पर देश की सर्वोच्च न्यायिक कुर्सी पर बैठा है, तब एक विशेष विचारधारा को यह स्वीकार नहीं हो पा रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस के लोगों ने हमेशा दलितों को अपमानित किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दलित मंत्री भी मंदिर जाते हैं तो उसे धोया जाता है।
राजेश राम ने आगे कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने जो अधिकार दिलाया है, उसके चलते दलितों को कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया कि वे पूरी निर्भीकता से संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें। समूचा भारतवर्ष आपके साथ खड़ा है, उन्होंने कहा।
यह पीड़ा सब दलितों की है जो अपने आपको गवई साहेब से जोड़कर देखते हैं। सर्वोच्च न्यायालय के साथ करोड़ों दलितों का अपमान हुआ है, राम ने कहा। उन्होंने कहा कि उनके आंसू पूरे दलित समाज की सामूहिक पीड़ा को दर्शाते हैं, जो सदियों से अत्याचार सह रहा है, लेकिन अब और नहीं सहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि दलित अपने वोट और संविधान से हर आंसू का हिसाब लेगा।
झारखंड सरकार की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी एनडीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन आज सिर्फ 20 फीसदी बहनों के खाते में सिर्फ 10 हजार रुपये डालकर शेष 80 फीसदी के साथ धोखा किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी को हजारों करोड़ की जमीन एक रुपये में दी गई, वहीं बिहार की बेटियों को सिर्फ 10 हजार रुपये मिले। उन्होंने महागठबंधन की गारंटी बताते हुए कहा कि महिलाओं को प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये दिये जाएंगे।
“यह पीड़ा सब दलितों की है जो अपने आपको गवई साहेब से जोड़कर देखते हैं.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 7, 2025
सर्वोच्च न्यायालय के साथ करोड़ों दलितों का अपमान हुआ है”
राजेश राम जी के आँसू पूरे दलित समाज की सामूहिक पीड़ा है जो सदियों से अत्याचार सह रहा है
पर अब नहीं सहेगा. अपने वोट और संविधान से हर आँसू का हिसाब लेगा pic.twitter.com/J0BN0rvcx4
वैभव सूर्यवंशी फेल, फिर भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, यूथ टेस्ट सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा
शुक्र गोचर 2025: इन 3 राशियों पर बरसेगा धन, बदल जाएंगे दिन
गड्ढे में फंसा सांप और नेवला, रोमांचक जंग देख कांप उठी रूह!
ममता बनर्जी ने घायल भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से अस्पताल में की मुलाकात, कहा, स्थिति गंभीर नहीं
BSNL के Silver Jubilee प्लान से मची खलबली, हर महीने मिलेगा 2500GB डेटा!
दिल्ली-NCR लबालब! करवा चौथ पर चांद दिखेगा या नहीं?
बिग बॉस 19 में बरमूडा ट्रायंगल का तांडव, मालती ने तान्या को पूल में फेंका!
अंता उपचुनाव: राहुल गांधी से सीधे टिकट मांगकर नरेश मीणा ने मचाई खलबली, गहलोत ने दी धैर्य रखने की नसीहत
सांप और नेवले की खूनी जंग, नेवले ने मुंह में दबाकर पटका!
बाएं हाथ से भी गेंदबाजी करूंगा : संजू सैमसन ने बयां किया दर्द, 10 साल में खेले सिर्फ 40 मैच