बिहार चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में रणनीतिक तैयारियां जोरों पर हैं. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि एक-दो सीटों को छोड़कर सभी पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा.
अखिलेश सिंह ने बताया कि महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव के बाद से ही बूथ स्तर तक तैयारी शुरू कर दी थी और विपक्ष के पास जनता का जबरदस्त समर्थन है.
सीट शेयरिंग पर बातचीत अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया, एक-दो सीटों को लेकर समस्या जरूर है, लेकिन यह भी जल्द सुलझ जाएगी. सभी घटक दलों में सकारात्मक माहौल है और हम मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी पार्टियां समन्वय बनाकर काम कर रही हैं और बहुत जल्द साझा फार्मूले का ऐलान होगा.
अखिलेश सिंह ने बताया कि महागठबंधन की तैयारी कोई अचानक की गई रणनीति नहीं है. हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव खत्म होते ही विधानसभा की तैयारी बूथ लेवल से शुरू कर दी थी. संगठन को मज़बूत किया गया है, कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है और हर सीट पर रणनीति तय है, उन्होंने कहा.
उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान बिहार में जनता का व्यापक समर्थन देखने को मिला था. जब राहुल गांधी की यात्रा हुई थी तो जिसके खिलाफ यात्रा निकली थी, उसके खिलाफ भारी जनसमर्थन देखने को मिला. यह दिखाता है कि जनता बदलाव चाहती है और विपक्ष के साथ है.
सांसद अखिलेश सिंह ने आगे बताया कि कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए राजनीतिक रूप से भी कई अहम कदम उठाए. उन्होंने कहा, सीडब्ल्यूसी की स्टैंडिंग मीटिंग पटना में हुई थी, जिसने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. इसके अलावा प्रियंका गांधी की रैली चंपारण में हुई, जिसने संगठन को जमीनी स्तर पर और सक्रिय कर दिया. उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के ज़रिए पार्टी ने जनता से सीधा संवाद किया है और महागठबंधन के पक्ष में माहौल बना है.
अखिलेश सिंह के इस बयान से साफ है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी. राहुल और प्रियंका गांधी की सक्रियता के साथ कांग्रेस ने भी अपनी जमीन मजबूत की है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सीटों के फार्मूले की औपचारिक घोषणा कब होती है और महागठबंधन मैदान में किस फॉर्मेशन के साथ उतरता है.
*कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा बयान - सीट शेयरिंग का मामला अंतिम दौर में. 1-2 सीटों पर बातचीत बाकी. समाधान जल्द. चुनाव तैयारी पर बोले- महागठबंधन पूरी तरह तैयार.#biharnews #biharelection2025 #BiharPolitics #congress #Mahagathbandhan #BJP #JDU #RJD #akhileshsingh… pic.twitter.com/G78BpqUlnV
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 7, 2025
93 साल, अदम्य साहस, असंख्य बलिदान: भारतीय वायुसेना का गौरवशाली इतिहास
महेंद्र सिंह धोनी ने भरी ड्रोन की उड़ान, हासिल किया DGCA प्रमाणित पायलट लाइसेंस
हैरान कर देगा WhatsApp का ये नया फीचर! 15 साल बाद बदला रूल, ऐसे करेगा काम?
सीजेआई पर जूता फेंकने के मामले में आप का प्रदर्शन, बीजेपी पर संविधान के अपमान का आरोप
भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से मिलने आईसीयू पहुंचीं ममता बनर्जी, हालत बताई स्थिर
युवा टेस्ट में भारत की महाब्लंडर , कप्तान चौथी बार फ्लॉप!
बिहार चुनाव में अक्षरा सिंह भी दिखाएंगी दम? गिरिराज सिंह से मुलाकात ने बढ़ाया सस्पेंस!
181 रनों की पारी के बाद पृथ्वी शॉ का गुस्सा, बल्ला लेकर मुशीर खान के पीछे दौड़े
टैरिफ युद्ध के बीच अमेरिका से व्यापार वार्ता और EU से FTA पर पीयूष गोयल का बड़ा अपडेट!
CJI गवई पर हमले से आहत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, दलितों के दर्द को किया बयां!