भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर बातचीत जारी है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में जानकारी दी।
गोयल ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका के साथ विभिन्न स्तरों पर संपर्क में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत समय सीमा के आधार पर बातचीत नहीं करता, लेकिन संभावनाएँ पूरी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में अमेरिकी सरकार शटडाउन मोड में है, जिसके कारण बातचीत की अगली प्रक्रिया पर विचार करना होगा।
यूरोपीय संघ (EU) के साथ फ्री ट्रेड समझौते (FTA) पर बात करते हुए गोयल ने कहा कि ब्रुसेल्स में EU और भारत के बीच अच्छी चर्चा चल रही है। उन्होंने 27 देशों के 20 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर वाले यूरोपीय संघ और विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत के बीच साझेदारी पर आशा व्यक्त की। उनका मानना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की संवेदनशीलता को समझते हुए काम करेंगे ताकि न्यायसंगत, निष्पक्ष और संतुलित मुक्त व्यापार समझौता हो सके।
गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ में भारतीय व्यवसायों के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि भारत की युवा, प्रतिभाशाली और कुशल आबादी यूरोपीय संघ के लिए एक बड़ा संसाधन है, जिसे प्रतिभाशाली युवाओं की आवश्यकता है। वहीं, यूरोपीय संघ के नवाचार और प्रौद्योगिकी आधार में भारतीय व्यवसायों के लिए व्यापक अवसर हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान दौर की वार्ता समाप्त होने के बाद वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल आगे की चर्चा के लिए इस सप्ताह के अंत तक ब्रुसेल्स में अपने समकक्ष से मिलेंगे।
फ्री ट्रेड समझौते की समय-सीमा के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने दोहराया कि भारत समय-सीमा के साथ बातचीत नहीं करता, लेकिन बातचीत में अनावश्यक देरी भी नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि साल के अंत से पहले बातचीत पूरी करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
India remains in touch with US for proposed Bilateral Trade Agreement: Piyush Goyal
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/dzqYc0zoVR#India #US #Trade #PiyushGoyal pic.twitter.com/bIYi6zS38T
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, धमाकों से दहला इलाका, कई गाड़ियां चपेट में
बीजेपी सांसद का सिर फूटा, ममता बनर्जी का दिल नहीं पसीजा! क्या जख्म गंभीर नहीं?
बिग बॉस 19 में बरमूडा ट्रायंगल का तांडव, मालती ने तान्या को पूल में फेंका!
लड़के के बाइसेप्स पर हंसी, गर्लफ्रेंड ने पलटा माहौल!
181 पर आउट होने पर गेंदबाज को बल्ला लेकर मारने दौड़े पृथ्वी शॉ!
रेल विकास को पंख: चार बड़ी मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
बेंगलुरु में सड़क पर कीलें! क्या यह एक स्कैम है?
ई-रिक्शा पर बैठी महिला से चेन छीनकर भागा स्नैचर, बस ने मारी टक्कर!
पृथ्वी शॉ का बल्ला उठा, मुशीर खान पर मारने दौड़े! अभ्यास मैच में बवाल
जुबीन गर्ग मौत मामला: CID का समन, आठ में से एक ही हाजिर, यॉट पार्टी से जुड़े रूपकमल कलिता से पूछताछ