हैरान कर देगा WhatsApp का ये नया फीचर! 15 साल बाद बदला रूल, ऐसे करेगा काम?
News Image

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खबर है. अब आपको हर चैट के लिए अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी एक नया फीचर ला रही है, जिससे आप केवल यूजरनेम के जरिए भी बातचीत शुरू कर सकेंगे.

यह फीचर अभी व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में देखा गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा.

2009 में जब व्हाट्सएप लॉन्च हुआ था, तब से लेकर अब तक किसी भी यूजर को लॉगिन करने या चैट शुरू करने के लिए मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य था. मतलब, बिना नंबर शेयर किए बातचीत करना मुमकिन नहीं था.

लेकिन कई बार लोग अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं, खासकर अनजान लोगों या ग्रुप में बातचीत करते समय. इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने यूजरनेम फीचर पर काम शुरू किया है.

मेटा अब व्हाट्सएप में ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें यूजर अपने मोबाइल नंबर की जगह यूजरनेम से लॉगिन और चैट कर सकेंगे. यह फीचर कुछ हद तक टेलीग्राम जैसा होगा.

बीटा ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, व्हाट्सएप ने इस फीचर को अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन में टेस्ट करना शुरू कर दिया है.

व्हाट्सएप ने सुरक्षा और पहचान की गड़बड़ियों से बचने के लिए यूजरनेम बनाने के लिए कुछ सख्त नियम तय किए हैं. यूजरनेम में कम से कम एक अक्षर होना जरूरी है.

यूजरनेम की लंबाई 3 से 30 कैरेक्टर के बीच होनी चाहिए. सिर्फ़ लोअरकेस अक्षर (a-z), नंबर (0-9), पीरियड और अंडरस्कोर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें डोमेन (जैसे .com) शामिल नहीं होंगे.

यूजरनेम की शुरुआत या अंत में पीरियड नहीं होगा, और लगातार दो पीरियड भी नहीं लगाए जा सकेंगे. Www. से शुरू होने वाले नाम स्वीकार नहीं किए जाएंगे. और सबसे अहम बात है कि डुप्लिकेट यूजरनेम की परमिशन नहीं होगी, यानी जो नाम पहले से किसी के पास है, वह दोबारा नहीं चुना जा सकेगा.

इन नियमों का मकसद है यूजर्स को स्कैम, फेक अकाउंट और पहचान की चोरी से बचाना.

फिलहाल यह फीचर शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है. बीटा वर्जन यूजर्स केवल अपना यूजरनेम रिजर्व या लॉक कर सकते हैं, लेकिन अभी तक उससे मैसेज भेजना शुरू नहीं कर पाएंगे.

कंपनी इस फीचर को पब्लिक रिलीज से पहले पूरी तरह से परख रही है ताकि सेफ्टी और प्राइवेसी से जुड़ी कोई समस्या न आए.

अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि टेस्टिंग सफल होने के बाद यह फीचर आने वाले महीनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. इसके आने से व्हाट्सएप पर प्राइवेसी और भी मजबूत होगी और यूजर्स को एक बिल्कुल नया एक्सपीरियंस मिलेगा.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एक कप चाय से भी सस्ता 1GB डेटा: IMC में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

Story 1

कांतारा चैप्टर 1 पर केएल राहुल हुए मोहित, सीएम रेखा गुप्ता ने ऋषभ शेट्टी से की मुलाकात

Story 1

हैरान कर देगा WhatsApp का ये नया फीचर! 15 साल बाद बदला रूल, ऐसे करेगा काम?

Story 1

जनसेवा के 25 वर्ष: संघर्ष, संकल्प और सफलता की कहानी

Story 1

सीजेआई पर जूता फेंकने के मामले में आप का प्रदर्शन, बीजेपी पर संविधान के अपमान का आरोप

Story 1

इंडियन सुनते ही तालिबानी ने बिना कागज देखे छोड़ा, चाय का ऑफर दिया!

Story 1

MS धोनी का नया कारनामा: बने DGCA सर्टिफाइड ड्रोन पायलट

Story 1

सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में रीतलाल यादव को राहत, फिर भी जेल में रहेंगे

Story 1

टैरिफ युद्ध के बीच अमेरिका से व्यापार वार्ता और EU से FTA पर पीयूष गोयल का बड़ा अपडेट!

Story 1

कांतारा चैप्टर 1 की सफलता के बाद पत्नी ने बताया फिल्म में अपना योगदान