एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन में टीटीई (TTE) और एक युवती के बीच टिकट को लेकर बहस हो रही है.
वीडियो में, टीटीई बार-बार युवती से टिकट दिखाने के लिए कहता है, जबकि युवती उस पर परेशान करने का आरोप लगाती है. टीटीई यह भी कहता सुनाई देता है, टिकट दिखाइए या बाहर जाइए. इस पर युवती जवाब देती है, आप मुझे परेशान कर रहे हैं.
टीटीई आगे कहता है, बिहार सरकार की सरकारी मास्टर होकर टिकट नहीं लेती हैं मुझे बोलती हैं.
कहा जा रहा है कि यह घटना एक पैसेंजर ट्रेन की है. महिला यात्री ने टिकट न दिखाने पर टीटीई से बहस शुरू कर दी. दोनों के बीच हुई इस नोकझोंक को यात्रियों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं दो धड़ों में बंट गईं.
कुछ यूजर्स ने टीटीई का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह नियमों से ऊपर है. टिकट दिखाना हर यात्री की जिम्मेदारी है.
वहीं, कुछ लोगों ने युवती का बचाव करते हुए कहा कि टीटीई का लहजा ठीक नहीं था, वह महिला से शालीनता से बात कर सकता था.
यह वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, वीडियो की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना किस ट्रेन और किस रूट की है.
रेल प्रशासन ने कहा है कि अगर किसी कर्मचारी द्वारा अनुचित व्यवहार किया गया है तो कार्रवाई होगी, लेकिन अगर यात्री ने टिकट जांच में सहयोग नहीं किया तो उसके खिलाफ भी नियम अनुसार कदम उठाया जाएगा.
बिहार में सरकारी मास्टर का अलग ही भौकाल है! यह वीडियो वायरल है जिसमें TT द्वारा कहा जा रहा है कि टिकट दिखाइए या बाहर चले जाइए...!
— Sahitya Aajkal (@sahityaaajkal) October 6, 2025
लड़की कहती है कि आप मुझे परेशान कर रहे हैं परन्तु TT बार बार टिकट मांगते कहते हैं कि बिहार सरकार का सरकारी मास्टर होकर टिकट नहीं लेती है और मुझे… pic.twitter.com/7pVYKROK7b
कफ सिरप के बाद अब पेट साफ करने वाली दवा में मिला फंगस, सप्लाई पर लगी रोक
पंजाब में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध, बच्चों की मौत के बाद मान सरकार का फैसला
क्या अक्षरा सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में आजमाएंगी किस्मत? गिरिराज सिंह से मुलाकात ने मचाई हलचल
पवन सिंह, मैथिली ठाकुर के बाद अक्षरा सिंह: क्या बीजेपी कलाकारों के सहारे बिहार में बना रही है रणनीति?
किचन सिंक में थूके अमाल मलिक, फैंस ने कहा - बेहूदा इंसान!
इंडियन हो तो पासपोर्ट की जरूरत नहीं, चाय पीजिए! - तालिबानी सुरक्षाकर्मी का भारत प्रेम कैमरे में कैद
ममता बनर्जी ने घायल भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से अस्पताल में की मुलाकात, कहा, स्थिति गंभीर नहीं
पृथ्वी शॉ का मैदान पर बवाल: सरफराज के भाई पर बल्ला उठाया, वीडियो वायरल
गर्लफ्रेंड से झगड़े में आपा खोया, खिड़की से कूद गया युवक - वायरल वीडियो देख लोग सन्न!
सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड के बाद सीजेआई की टिप्पणी: सोशल मीडिया पर रिपोर्टिंग को लेकर जताई चिंता