जयपुर के एक सरकारी अस्पताल में पेट साफ करने वाली दवा में फंगस मिलने से हड़कंप मच गया है। यह दवा इलेक्ट्रोलाइट लैक्टुलोज सॉल्यूशन है, जिसका इस्तेमाल पेट दर्द और कब्ज जैसी समस्याओं में किया जाता है।
जयपुरिया अस्पताल में एक मरीज को दवा वितरण केंद्र से यह सिरप दी गई थी। परिजन ने जब दवा का ढक्कन खोलकर कप में डाली, तो अंदर झिल्ली और फंगस जैसी परत दिखाई दी।
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस दवा की सप्लाई रोक दी। अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि इस सिरप के लगभग 40 कार्टन हाल ही में अस्पताल में सप्लाई हुए थे। सभी बैच को जांच के लिए भेजा जा रहा है। संदिग्ध बोतल का बैच नंबर CLS1324 है, जो जुलाई 2025 में निर्मित हुई थी और जून 2027 में इसकी एक्सपायरी डेट है।
घटना के बाद दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी की प्रारंभिक रिपोर्ट में सिरप में फंगस या झिल्लीनुमा पदार्थ की पुष्टि हुई है। मामले को उच्च-स्तरीय जांच समिति को भेजा गया है।
अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि मरीज की सजगता से बड़ा नुकसान होने से बच गया। अगर परिजन ने सिरप को सीधे पीने के बजाय ध्यान से न देखा होता, तो मरीज को गंभीर संक्रमण हो सकता था। अब तक किसी मरीज के बीमार होने या रिएक्शन की कोई शिकायत नहीं मिली है।
विशेषज्ञों के अनुसार, फंगस का विकास दवा निर्माण या स्टोरेज के दौरान नमी या संक्रमण के कारण होता है। खराब पैकेजिंग, अत्यधिक गर्मी या अनुचित भंडारण भी कारण हो सकते हैं। लैक्टुलोज सिरप जैसी मीठे घोल वाली दवाओं में फंगस जल्दी फैलती है।
जिस दवा में फंगस पाया गया, वह यूनिक्योर इंडिया लिमिटेड कंपनी की बनी है। यह जांच की जा रही है कि उत्पादन इकाई से फंगस आया या स्टोरेज में दवा खराब हुई।
जयपुरिया अस्पताल प्रशासन ने मरीजों और परिजनों से संदिग्ध दवा दिखने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है। राज्य सरकार ने सभी दवाओं की जांच और सैंपलिंग बढ़ाने की बात कही है।
*▪️हाल ही में राजस्थान के सीकर, जयपुर, झुंझुनू, भरतपुर और बांसवाड़ा जिलों में खांसी की दवा पीने से दो बच्चों की मौत हो गई थी
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 2, 2025
▪️कुछ बच्चे और एक डॉक्टर गंभीर रूप से बीमार भी पड़े, किडनी तक फेल होने की खबर थी
▪️अब पता चला है कि केयसंस फार्मा कंपनी का कफ सिरप ‘डेक्स्ट्रोमेथोर्फन… pic.twitter.com/dJHOLUz40k
प्रियंका गांधी की आलिया भट्ट से अनोखी मुलाकात! सोशल मीडिया पर साझा किया मजेदार किस्सा
पंजाब में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध, बच्चों की मौत के बाद मान सरकार का फैसला
मसौढ़ी विधायक को टिकट देने पर RJD समर्थकों का हंगामा, लालू यादव की गाड़ी रोकी!
IND vs AUS: क्या टीम इंडिया को खलेगी इन दो दिग्गजों की कमी?
बीजेपी सांसद का सिर फूटा, ममता बनर्जी का दिल नहीं पसीजा! क्या जख्म गंभीर नहीं?
दिवाली-छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेनें, मोदी कैबिनेट ने 24,634 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी
अक्षय कुमार का नया सवाल: पीएम मोदी के बाद अब सीएम फडणवीस से पूछा संतरे का राज!
पीएम किसान योजना: दिवाली या धनतेरस, कब खत्म होगा 21वीं किस्त का इंतजार?
MS धोनी का नया कारनामा: बने DGCA सर्टिफाइड ड्रोन पायलट
महागठबंधन ने तय किया मुख्यमंत्री चेहरा, सीट बंटवारे का फार्मूला भी तय!