इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में टी20 बल्लेबाजों की नई रैंकिंग जारी की है।
युवा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने इस रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। वे सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
अभिषेक ने डेविड मलान को पछाड़कर 931 रेटिंग पॉइंट हासिल किए हैं, जबकि मलान के 919 थे।
टी20 रैंकिंग में असली बादशाह विराट कोहली हैं। वे सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज रहे।
विराट कोहली ने इस गद्दी पर पूरे 1202 दिन राज किया। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो सबसे लंबे समय तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 1 रहे।
1. विराट कोहली - 1202 दिन: विराट कोहली का दबदबा सालों तक कायम रहा। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और सबसे लंबे समय तक नंबर एक बल्लेबाज बने रहे। कोहली ने अपने करियर में भारत के लिए 125 टी20 मैचों में 4188 रन बनाए हैं।
2. बाबर आजम - 1057 दिन: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं। बाबर 1057 दिनों तक नंबर एक रहे। उन्होंने 128 टी20 मैचों में 4223 रन बनाए हैं।
3. केविन पीटरसन - 729 दिन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी टी20 में काफी लोकप्रिय रहे। वे 729 दिनों तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 रहे। उन्होंने 37 टी20 मैचों में 1176 रन बनाए।
सैम अयूब को 4 स्थान का फायदा हुआ है और उनके अब 241 रेटिंग पॉइंट्स हैं। हार्दिक पांड्या को 1 पायदान का नुकसान हुआ है और वे अब 233 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 231 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे और नेपाल के दीपेंद्र सिंह 214 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 201 अंक के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
एशिया कप 2025 में सैम अयूब की गेंदबाजी शानदार रही। उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट लिए। हालांकि बल्लेबाजी में वे फ्लॉप रहे और 4 बार बिना खाता खोले आउट हुए।
MOST DAYS AS NO.1 T20I BATSMAN IN ICC RANKINGS: (UPDATED)
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 16, 2025
Virat Kohli - 1202 days.
Babar azam - 1057 days.
Kevin Pietersen - 729 days.
- Earlier, Virat Kohli was at 1013 days and now 1202 days as No.1 T20I batter..!!!! 👑 pic.twitter.com/Up84UcMJti
अंडर-19 में वैभव और वेदांत का धमाका, शतकों की बरसात!
जय श्रीराम के नारों पर क्यों भड़के तेज प्रताप? फिर जो किया, बन गए सबके चहेते!
एशिया कप 2025 के बाद अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में बनाया अभूतपूर्व वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्या चिदंबरम बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं? 26/11 हमले वाले बयान पर कांग्रेस में खलबली
गले तक पानी, हिम्मत नहीं हारी: ट्रैफिक कांस्टेबल ने जलमग्न कार से बुजुर्ग को बचाया
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दशहरा से पहले दिवाली का तोहफा: महंगाई भत्ता 3% बढ़ा!
विश्व कप के पहले मैच में कारपेंटर की बेटी अमनजोत का धमाल, रचा इतिहास!
चिदंबरम के खुलासे पर गिरिराज का तंज: राहुल गांधी को समझ आया कि नहीं?
मुस्लिम लीग के साथ सरकार क्यों? AAP सांसद ने RSS पर दागे तीखे सवाल
झूले पर बदली लड़के की खुशी, लड़की का उतरा रंग!