पी. चिदंबरम के एक हालिया इंटरव्यू ने कांग्रेस के भीतर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या चिदंबरम इतने साल बाद मुंबई हमले पर खुलासा करके भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या वह जानबूझकर कांग्रेस की पिछली सरकार को कमजोर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं?
उनकी अपनी पार्टी में कई वरिष्ठ नेताओं को अब विदेशी प्रेशर जैसा सनसनीखेज दावा करने का औचित्य समझ में नहीं आया.
वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने चिदंबरम को जमकर सुना दिया. उन्होंने कहा कि चिदंबरम के बयान का मतलब है कि वे अमेरिका के दबाव में काम कर रहे थे. अल्वी ने स्पष्ट रूप से कहा कि चिदंबरम के इस बयान से भाजपा को फायदा होगा.
अल्वी ने इस समय ऐसी बात कहने पर सवाल उठाते हुए कहा कि चिदंबरम 2008 की बात, 16 साल के बाद ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं? यदि वे ये बात नहीं चाहते थे तो उस वक्त उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के अंदर कई लोग कांग्रेस को कमजोर करना चाहते हैं.
अल्वी ने आगे कहा, घर को आग लग गई, घर के चिराग से. आज 16 साल, 18 साल के बाद इस बयान का क्या मतलब है? क्यों आप ये साबित करना चाहते हैं कि यूपीए की सरकार अमेरिका के दबाव में काम कर रही थी? इसका मतलब है कि आप बीजेपी को मजबूत करना चाहते हैं.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी थी, लेकिन विदेशी दबाव के चलते ऐसा नहीं किया गया. कहा गया कि डिप्लोमेटिक चैनलों के जरिए सुलझाइए.
चिदंबरम ने बताया कि अमेरिका ने भारत की संयमित प्रतिक्रिया में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने यह भी कहा कि उनके मन में भी बदला लेने का विचार था, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सैन्य कार्रवाई न करने का फैसला किया, जिसका कारण अंतरराष्ट्रीय दबाव था.
चिदंबरम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारत सरकार अपने शर्तों पर सख्त दिख रही है.
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चिदंबरम का यह बयान चुनाव में भी उछाला जा सकता है, जिसका फायदा भाजपा को हो सकता है.
Delhi: On former Union Minister P. Chidambaram s US stopped from retaliating after 26/11 attacks statement, Congress leader Rashid Alvi says, Does this mean he was working under U.S. pressure? Such a statement will only benefit the BJP. Why is Chidambaram making this claim… pic.twitter.com/nCaeD4pFwG
— IANS (@ians_india) October 1, 2025
RSS के 100 साल: RSS सिक्के में भारत माता और स्वयंसेवकों का अनूठा चित्रण
भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मचाया धमाल, सुमित अंतिल और संदीप सरगर ने जीता स्वर्ण!
महिला विश्व कप में भारत का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी 59 रनों से मात!
छींकते ही स्वास्थ्य मंत्री, ट्रंप बोले- मुझे कोविड तो नहीं... गॉड ब्लेस यू बॉबी!
पाकिस्तान समर्थित टी-शर्ट पहनकर युवक ने मचाया हंगामा, देशद्रोह या सस्ती लोकप्रियता?
बड़ी राहत: कर्मचारियों का डीए बढ़ा, नए स्कूल खुलेंगे, किसानों को MSP का लाभ!
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर SUV से आतिशबाजी: कैसे दागे शॉट्स?
क्या सनी देओल ने बिना सीटबेल्ट के चलाई 4 करोड़ की Porsche 911 Turbo?
बरेली से भागे मुस्लिम? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
खुशखबरी! आपकी किश्त की रकम में नहीं होगी बढ़ोतरी, RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव