गुवाहाटी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप का शानदार आगाज करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका को 59 रनों से हरा दिया है। डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) के अनुसार यह जीत मिली।
भारतीय टीम एक समय मुश्किल में थी, जब उसने दो ओवर में चार विकेट गंवा दिए थे और स्कोर छह विकेट पर 124 रन था। लेकिन अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की।
अमनजोत कौर ने 56 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। हरलीन देओल ने भी 64 गेंदों में 48 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार श्रीलंका को 47 ओवर में 271 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में श्रीलंका की टीम भारतीय स्पिनरों के सामने टिक नहीं पाई। दीप्ति शर्मा ने 54 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। श्री चरणी ने भी 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
श्रीलंका की पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। कप्तान चामरी अटापट्टू 43 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं, जबकि निलाक्षिका सिल्वा ने 35 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि अमनजोत के साथ उनकी साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दीप्ति ने कहा कि इस पारी के दौरान उन पर बिल्कुल भी दबाव नहीं था और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का आनंद लिया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा कि वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए स्टंप पर गेंदबाजी करने की कोशिश करती हैं।
दीप्ति ने कहा कि पहला मैच हमेशा माहौल बनाता है और इस मैच से कई सकारात्मक बातें सामने आईं और उम्मीद है कि बाकी टूर्नामेंट में भी टीम इसी तरह प्रदर्शन करती रहेगी।
#INDWvsSLW | SLW 110/4 (24.2) need 161 more to chase DLS target of 271 in 47 overs. #Cricket #WomensCricket #WomensWorldCup pic.twitter.com/lGcgr92fWK
— India Monitor (@MonitorBharat) September 30, 2025
देश के लिए जान भी दे दूंगा: तिलक वर्मा का खुलासा, मैच के बाद पाकिस्तानियों को अच्छे से दिया जवाब
छींक आने पर ट्रंप ने हेल्थ मिनिस्टर से कहा, उम्मीद है मुझे कोविड नहीं होगा!
अंडर-19 में वैभव और वेदांत का धमाका, शतकों की बरसात!
दिल में इटली-जर्मनी, अब इजरायल: कैसे हेडगेवार ने खड़ा किया RSS
एशिया कप जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने बहन की शादी के शगुन में किया जमकर भांगड़ा, युवी भी झूमे!
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर SUV से आतिशबाजी: कैसे दागे शॉट्स?
झुका सिर, नम आंखें: ट्रंप के सामने असहाय नेतन्याहू, माफी मांगते हुए वायरल फोटो
यशस्वी जायसवाल: टाइम मैगजीन की लिस्ट में छा गए इकलौते क्रिकेटर!
बुलंदशहर में सुनार की दुकान से लाखों का हार गायब , सीसीटीवी में कैद महिला की करतूत
700+ विकेट, 15 हजार रन: इस दिग्गज का बांग्लादेश के लिए खेलना हमेशा के लिए हुआ बंद!