एशिया कप फाइनल के हीरो तिलक वर्मा का हैदराबाद में जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
तिलक वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि जब टीम इंडिया मुश्किल में थी और वह क्रीज पर थे तो उनके मन में क्या चल रहा था, वह क्या सोच रहे थे और उन्होंने पाकिस्तान टीम की स्लेजिंग के बीच खुद को कैसे शांत रखा.
मीडिया से बात करते हुए तिलक वर्मा ने माना कि टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया था. उन्हें पता था कि सामने वाली टीम भी तैयारी करके आई है. बल्लेबाजी के लिए भी पिच बहुत आसान नहीं थी, पाकिस्तान ने शुरुआत में विकेट भी निकाले.
तिलक ने कहा कि शुरूआती विकेटों के बाद हम साझेदारी करके आगे बढ़े, यही हमारी खासियत भी है.
फाइनल में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए तिलक ने कहा, प्रेशर तो था, देश सभी चीजों से ऊपर है. मेरे दिमाग और मन में यही था कि जो भी करूंगा, अपने देश के लिए जान भी दे दूंगा. मैं खुद को शांत रख रहा था, यही मेरे कोचों ने मुझे बचपन से सिखाया है.
तिलक वर्मा ने बताया कि जब 3 विकेट जल्दी गिर गए थे तब पाकिस्तान के खिलाड़ी और ज्यादा स्लेजिंग करने लग गए थे.
अगर मैं उससे गुस्सा होकर कोई ऐसा वैसा शॉट मारकर आउट हो जाता तो देश को ही नीचे करता. मैं हमेशा मैच जिताने के बारे में सोचता हूं. इसलिए मैंने खुद को शांत रखा, बेसिक को फॉलो करना है, ज्यादा जवाब नहीं देना है. मैच के बीच मैंने कुछ नहीं बोला लेकिन मैच के बाद अच्छे से बोला है.
तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा स्लेजिंग को लेकर कहा, क्या क्या हुआ, वो कैमरे पर तो नहीं बोल सकता लेकिन होता है थोड़ा बहुत, और अगर ये भारत पाकिस्तान मैच हो तो होता है. लेकिन इसका जवाब बैट से ही सबसे अच्छे से दिया जा सकता है, तो मुझे वही करना था और मैंने वही किया.
एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे. कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए.
147 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ख़राब हुई थी. अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (12) और सूर्यकुमार यादव (1) के रूप में 3 विकेट 20 रन के अंदर गिर गए.
तब तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 57 और फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की.
भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे, तिलक वर्मा ने इस ओवर में छक्का लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की और फिर रिंकू सिंह ने विनिंग शॉट लगाया.
Tilak Varma celebration, uncut version 😎#AsiaCupFinal pic.twitter.com/RJVvc03JHx
— Chandra🇮🇳🚩 (@Chandra4Bharat) September 29, 2025
श्रीनगर में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर 15 लोग हिरासत में
पहलगाम हमले के समय PM होता तो क्या करता? ओवैसी ने रिपोर्टर के सवाल पर दिया दिलचस्प जवाब
एशले गार्डनर का तूफानी शतक, महिला वर्ल्ड कप में मचाई धूम!
एशिया कप जीतते ही बहन की शादी में पहुंचे अभिषेक शर्मा, भांगड़ा करते हुए वीडियो वायरल
एशिया कप जीत के हीरो तिलक वर्मा ने सीएम रेवंत रेड्डी को भेंट किया बल्ला और टी-शर्ट
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बड़ी सौगात: 17 राज्यों में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय!
अंग्रेजों से लड़ी, नेता जेल गए, झूठे केस लगे: PM मोदी ने RSS पर क्या कहा?
RSS के 100 साल: PM मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का, संघ की तारीफ में पढ़े कसीदे
झूले पर बदली लड़के की खुशी, लड़की का उतरा रंग!
राजस्थान में ट्रैक्टर चोरी! शोरूम से नया स्वराज ट्रैक्टर उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना