पहलगाम हमले के समय PM होता तो क्या करता? ओवैसी ने रिपोर्टर के सवाल पर दिया दिलचस्प जवाब
News Image

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले पर पूछे गए एक सवाल का दिलचस्प जवाब दिया है।

मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक रिपोर्टर ने ओवैसी से पूछा कि यदि वे पहलगाम आतंकी हमले के समय देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान के खिलाफ उनकी क्या प्रतिक्रिया रहती?

ओवैसी ने इस सवाल को खारिज करते हुए कहा कि वे वास्तविकता में रहना और अपनी जिम्मेदारियों को निभाना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के ख्वाब नहीं देखते।

AIMIM प्रमुख ने कहा, मैं इस तरह के ख्वाब नहीं देखता। मैं वास्तविकता में जीता हूं और अपनी सीमा जानता हूं कि मेरी पहुंच कहां तक है। मेरा जीवन का लक्ष्य प्रधानमंत्री और मंत्री बनना नहीं है। लेकिन मैं एक बात समझ नहीं पाता हूं कि पाकिस्तान को पूरी तरह सबक सिखाए बगैर अचानक से सीजफायर क्यों हो गया? पाकिस्तान का दम निकालने का यह बिल्कुल सही मौका था।

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात, राजस्थान से लेकर कश्मीर सीमा तक पाकिस्तान के ड्रोन उड़ रहे थे। आप बाद में PoK लेने की बात करते हैं।

ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में जब तक सेना मजबूत रहेगी, उससे और आईएसआई से खतरा बना रहेगा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना का पैसा पर्यटन और रीयल एस्टेट में लगा हुआ है और उसके जनरल रिटायर होने पर दो-दो घर पाते हैं।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। सरकार का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, उसे फिलहाल रोका गया है।

6 और 7 मई की दरम्यानी रात भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों, उनके भर्ती केंद्रों और मुख्यालयों को निशाना बनाकर हमले किए थे। हमलों में पाकिस्तान में आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय को भी बर्बाद किया गया।

इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहायशी इलाकों एवं सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर ड्रोन एवं मिसाइल से हमले किए, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के दर्जन भर से ज्यादा एयरबेस को बर्बाद कर दिया। भारत के हमलों से हताश और परेशान पाकिस्तान ने सीजफायर की गुहार लगाई। दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत में 10 मई को सीजफायर हुआ।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आई लव मोहम्मद के जवाब में NCR में लगे आई लव महादेव और आई लव योगी के पोस्टर!

Story 1

फिलीपींस में भूकंप से तबाही, 22 की मौत, इमारतें ध्वस्त

Story 1

चलती बस से गिरी महिला, एक झटके ने बदली ज़िंदगी!

Story 1

नवरात्रि के बाद CM योगी का कन्या पूजन: पैर धोए, चुनरी ओढ़ाई, और आशीर्वाद लिया!

Story 1

बाल-बाल बचे प्रजापति, बोले- सब कुछ अचानक हुआ

Story 1

POK में उग्र प्रदर्शन, पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में 8 की मौत

Story 1

चिदंबरम के खुलासे पर गिरिराज का तंज: राहुल गांधी को समझ आया कि नहीं?

Story 1

दिल्ली के सीआर पार्क में पीएम मोदी, पंडालों में की देवी आराधना

Story 1

एशले गार्डनर का तूफानी शतक, महिला वर्ल्ड कप में मचाई धूम!

Story 1

OpenAI का सोरा 2: YouTube और Instagram को देगा कड़ी टक्कर!