फिलीपींस के मध्य भाग में मंगलवार रात 6.9 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, और कई दर्जन लोग घायल हैं।
सेबू प्रांतीय सूचना कार्यालय के अनुसार, भूकंप का केंद्र बोगो शहर से उत्तर-पूर्व की ओर लगभग 17 किलोमीटर दूर था। इस तटीय शहर में, जिसकी आबादी लगभग 90 हजार है, सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत हुई है। झटकों के कारण कई इमारतें और सड़कें धराशायी हो गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, और विभिन्न क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। राहत और बचाव अभियान जारी है।
सेन रेमिजियो कस्बे में भी भूकंप की तबाही देखने को मिली, जहां छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन कोस्ट गार्ड के जवान, एक फायरफाइटर और एक बच्चा शामिल हैं। इलाके की पानी सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है। उप-मेयर अल्फी रेनिस ने लोगों से भोजन और पानी की आपात मदद की गुहार लगाई है।
राहत और बचाव दल लगातार जुटे हुए हैं, लेकिन अंधेरा और लगातार आ रहे आफ्टरशॉक्स काम में बड़ी बाधा बन रहे हैं। प्रांतीय अधिकारी विल्सन रामोस के अनुसार अब भी कई लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। एक जिम और एक सार्वजनिक इमारत ढहने की भी पुष्टि हुई है।
बंटायन रिजॉर्ट टाउन के स्थानीय लोगों ने बताया कि झटका इतना तगड़ा था कि जोरदार धमाके के साथ पत्थर गिरने लगे। लोगों का कहना है कि वे डर से हिल भी नहीं पा रहे थे और बस झटके थमने का इंतजार कर रहे थे।
इस आपदा की वजह से बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। सेबू और आसपास के कई द्वीपों में पावर ग्रिड फेल होने से लाखों लोग अंधेरे में डूब गए। फायरफाइटर रे कैनेटे के मुताबिक, झटके इतने तीव्र थे कि बाहर निकलते वक्त वे और उनके साथी जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गए।
प्रांतीय गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग खुले स्थानों पर रहें, दीवारों और इमारतों से दूरी बनाए रखें और आफ्टरशॉक्स के लिए सतर्क रहें।
विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलीपींस उन देशों में से है जहां भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट अक्सर देखने को मिलते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में आता है। इसी कारण हर साल यहां लगभग 20 तूफान और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.0 दर्ज की थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 6.9 कर दिया गया। पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने स्पष्ट किया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
Powerful 6.9-magnitude Earthquake hit Bantayan Island, Philippines 🇵🇭 😰 #Phillipines #earthquake pic.twitter.com/XHfFZleuOD
— Rosy (@rose_k01) September 30, 2025
मुस्लिम लीग के साथ सरकार क्यों? AAP सांसद ने RSS पर दागे तीखे सवाल
सोनम वांगचुक की रिहाई की गुहार, पत्नी ने राष्ट्रपति और PM को लिखा पत्र
6.9 तीव्रता के भूकंप से कांपा फिलीपीन्स! तबाही के VIDEO वायरल, कांप उठा कलेजा
कैमरे में कैद खौफनाक हादसा! कार के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की हालत देख कांप उठे लोग
बहन की शादी में जीजा संग अभिषेक शर्मा का भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल!
जय श्रीराम के नारों पर क्यों भड़के तेज प्रताप? फिर जो किया, बन गए सबके चहेते!
ईरानी कप: 84 ओवर तक आउट नहीं, 240 गेंदों पर ठोका शतक!
छींकते ही स्वास्थ्य मंत्री, ट्रंप बोले- मुझे कोविड तो नहीं... गॉड ब्लेस यू बॉबी!
दोस्तों के सामने हीरो बनने चला बेटा, पिता ने बना दी चकरी!
दिवाली का तोहफा: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा