केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
अब कुल महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। इससे लगभग 1.15 करोड़ केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। जुलाई से सितंबर तक का बढ़ा हुआ DA अक्टूबर के वेतन के साथ मिलेगा।
महंगाई भत्ता वेतन और पेंशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह बढ़ती महंगाई के अनुसार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की आय में राहत देता है।
केंद्र सरकार साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में DA में संशोधन करती है। इसका उद्देश्य खर्चों में वृद्धि के बावजूद कर्मचारियों का जीवन स्तर बनाए रखना है।
इस फैसले को त्योहारों के मौसम को देखते हुए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। घरों के बजट पर महंगाई का दबाव कम होगा।
सरकार ने मार्च 2025 में भी 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे DA 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हुआ था। यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई है।
सरकार का यह निर्णय 1 जुलाई 2025 से लागू होगा, लेकिन इसका भुगतान अक्टूबर 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा। जुलाई, अगस्त और सितंबर के तीन महीनों का अतिरिक्त DA कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक साथ अक्टूबर के वेतन में मिलेगा।
लगभग 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशनभोगी इस लाभ के हकदार हैं।
जानकारों का कहना है कि महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई के बढ़ते दबाव से बचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है। अब इसमें 3% की वृद्धि हुई है, जिससे DA बढ़कर 58% हो जाएगा।
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹60,000 है, तो फिलहाल उसे 55% DA के तहत ₹33,000 महंगाई भत्ते के रूप में मिलते हैं। 3% की इस बढ़ोतरी के बाद उसे महंगाई भत्ते के रूप में ₹34,800 मिलेंगे। यानि उसकी मासिक ग्रॉस सैलरी में ₹1,800 का इजाफा होगा।
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw says, The Union Government has approved an increase in Dearness Allowance and Dearness Relief by 3%, effective from July 1. pic.twitter.com/qvsO4a9IxR
— ANI (@ANI) October 1, 2025
छींकते ही स्वास्थ्य मंत्री, ट्रंप बोले- मुझे कोविड तो नहीं... गॉड ब्लेस यू बॉबी!
महबूबा मुफ्ती की मांग: युवाओं को लौटाएं खेल मैदान, जेन Z को हाशिये पर न धकेलें
क्या सनी देओल ने बिना सीटबेल्ट के चलाई 4 करोड़ की Porsche 911 Turbo?
संस्कृति जैन: सिवनी कलेक्टर से भोपाल नगर निगम कमिश्नर तक, जानिए पूरी कहानी
फिलीपींस में भूकंप से तबाही: सड़कों पर लाशें, 60 से अधिक मौतें
700+ विकेट, 15 हजार रन: इस दिग्गज का बांग्लादेश के लिए खेलना हमेशा के लिए हुआ बंद!
संघ का मकसद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का: शताब्दी समारोह में पीएम मोदी
फिलीपींस में भूकंप का तांडव: 6.9 तीव्रता के भूकंप से मची तबाही, 69 की मौत, वीडियो वायरल
छिंदवाड़ा: कफ सिरप ने ली 6 बच्चों की जान, 2 दवाओं पर प्रतिबंध, किडनी फेल होने का खुलासा
बाल-बाल बचे प्रजापति, बोले- सब कुछ अचानक हुआ