लद्दाख के शिक्षाविद और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपने पति की तत्काल रिहाई की मांग की है।
वांगचुक फिलहाल राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत बंद हैं।
अंगमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा को भी पत्र भेजा है। लेह के जिला आयुक्त को भी इसकी प्रति दी गई है।
59 वर्षीय वांगचुक को 26 सितंबर को लेह जिले के उनके गांव से गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी लेह एपेक्स बॉडी (LAB) और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के नेतृत्व में लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा के बीच हुई।
प्रशासन ने 24 सितंबर को लेह में हुई रैली में उनके कथित उत्तेजक भाषणों को आधार बनाकर NSA लगाया। इस रैली के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत और 90 से अधिक लोग पुलिस फायरिंग में घायल हुए।
सोनम वांगचुक को बिना परिवार को सूचित किए सीधे जोधपुर जेल भेज दिया गया। गीतांजलि अंगमो के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद परिवार को उनसे मिलने तक नहीं दिया गया।
गीतांजलि अंगमो, जो सोशल एंटरप्रेन्योर और हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लर्निंग (HIAL) की सह-संस्थापक हैं, ने पत्र में लिखा कि वांगचुक किसी भी प्रकार का सुरक्षा खतरा नहीं हैं।
उन्होंने कहा, उन्होंने (सोनम वांगचुक ने) अपना पूरा जीवन शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित किया है।
अंगमो ने यह भी कहा कि गिरफ्तारी के बाद से परिवार को उनसे मिलने तक नहीं दिया गया है।
सोनम वांगचुक की पत्नी ने प्रशासन के उन दावों का खंडन किया कि वांगचुक ने हिंसा भड़काई थी।
अंगमो ने कहा कि वांगचुक ने 15 दिन का अनशन 24 सितंबर को इसलिए समाप्त किया था ताकि तनाव कम हो सके।
उन्होंने एफसीआरए (विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम) के तहत वांगचुक के संगठनों - SECMOL और HIAL - पर लगाए गए फंड के दुरुपयोग के आरोपों को भी निराधार बताया।
*I have sent this representation for the immediate release of Shri Sonam Wangchuk to the President of India, Prime Minister of India, Home Minister, Law Minister of India, and the LG of Ladakh, with a cc to DC Leh. pic.twitter.com/6Y0xa46sNK
— Gitanjali J Angmo (@GitanjaliAngmo) October 1, 2025
ये तो गलत आदमी ने एडिटिंग सीख ली, उसकी कलाकारी देख आप भी यही बात कहेंगे!
क्या अपराध नियंत्रण के नाम पर शहरों में सेना उतारेंगे ट्रंप, निशाने पर डेमोक्रेट गढ़?
TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उमड़ा जनसैलाब, CM रेखा गुप्ता ने बांधे तारीफों के पुल!
लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
WWE दिग्गजों की बेटियों ने तोड़ी पापा की परियों की छवि, ताकत से लिखी नई कहानी
अंडर-19 में वैभव और वेदांत का धमाका, शतकों की बरसात!
दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की चांदी, महंगाई भत्ता 3% बढ़ा!
वायुसेना की असली ताकत: सिर्फ पायलट और कमांडो नहीं, हजारों गुमनाम नायक भी करते हैं योगदान!
राष्ट्रपति मुर्मू से मिले सेना प्रमुख, नवरात्रि की दी शुभकामनाएँ
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर SUV से आतिशबाजी: कैसे दागे शॉट्स?