भारतीय वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बुधवार (01 अक्टूबर, 2025) को कहा कि वायुसेना सिर्फ पायलटों या गरुड़ कमांडो से नहीं चलती. इसके पीछे कई शाखाओं और सेवाओं में कार्यरत हजारों लोग हैं, जो चुपचाप अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं.
एयर चीफ मार्शल ने जोर देकर कहा कि इन लोगों की भूमिका को नजरअंदाज करना बड़ी भूल होगी. उन्होंने कहा कि अगर वायुयोद्धा बहादुरी से लड़ पा रहे हैं, जोखिम उठा पा रहे हैं, तो यह विश्वास है कि उनके पीछे हर जिम्मेदारी सही तरीके से निभाई जा रही है.
चाहे विमान के रखरखाव करने वाले हों, या वे लोग जो वेतन, रसद या घर-परिवार का ध्यान रखते हैं, उन सब पर पूरा भरोसा होता है. इसी भरोसे के साथ वायुसेना के जवान उड़ान भरते हैं.
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने नई दिल्ली के सुब्रोतो पार्क स्थित एयर फोर्स ऑडिटोरियम में विंग्स ऑफ वेलर नामक पुस्तक का लोकार्पण करते हुए यह बात कही. इस अवसर पर एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सरिता सिंह भी उपस्थित थीं.
एयर चीफ मार्शल ने भारतीय वायुसेना के गुमनाम नायकों के लिए जोरदार तालियों की अपील की. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान निस्संदेह सबसे बड़ा योगदान है, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने प्रत्यक्ष खतरे का सामना किया और हर समय जोखिम उठाया है.
उन्होंने मानवीय सहायता और आपदा राहत टीमों का विशेष रूप से उल्लेख किया, जो अनिश्चित परिस्थितियों और खतरनाक हालात में भी पूरी प्रतिबद्धता से सेवा करती हैं.
एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान या विमान दुर्घटना में शहीद होने वाले हर सदस्य के साथ, वायुसेना का एक हिस्सा चला जाता है. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों में सही-गलत का आकलन करना हमेशा आसान नहीं होता.
भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि जब भी कोई साथी खोता है, तो न केवल उन्हें, बल्कि उनके साथ बिताए पलों और अनुभवों को भी खो देते हैं. यही घटनाएं वायुसेना को और अधिक तैयार रहने और अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प देती हैं.
air चीफ मार्शल ने पुस्तक की लेखिका और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना अपने हर सदस्य, चाहे वे अग्रिम मोर्चे पर हों या पृष्ठभूमि में, की मेहनत और समर्पण के कारण ही एक सशक्त और अदम्य शक्ति बनी हुई है.
VIDEO | Delhi: Air Chief Marshal A.P. Singh attends the launch of the book Wings of Valour and says, When we speak of Wings of Valour, the names that come forward are usually those on the front lines. However, the names of those working behind the scenes often go unrecognised.… pic.twitter.com/IFqorsXJNr
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2025
ट्रॉफी लेकर भागे! एशिया कप जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का सनसनीखेज खुलासा
बहन की शादी में जीजा संग अभिषेक शर्मा का भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल!
जहरीले कोबरा को माला बनाकर गले में डाला बंदर, देखकर उड़ जाएंगे होश!
श्रीनगर में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर 15 लोग हिरासत में
दीवाली से पहले किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, 6 रबी फसलों का MSP बढ़ा
आई लव मोहम्मद के जवाब में NCR में लगे आई लव महादेव और आई लव योगी के पोस्टर!
घुटनों पर पाकिस्तान! PCB चीफ ने भारत से मांगी माफी, एशिया कप ट्रॉफी पर कहा - अब नई शुरुआत
सोनम वांगचुक की रिहाई की गुहार, पत्नी ने राष्ट्रपति और PM को लिखा पत्र
राजस्थान में ट्रैक्टर चोरी! शोरूम से नया स्वराज ट्रैक्टर उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
छींकते ही स्वास्थ्य मंत्री, ट्रंप बोले- मुझे कोविड तो नहीं... गॉड ब्लेस यू बॉबी!