केंद्र सरकार ने किसानों को दीवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की गई है, जिससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कैबिनेट बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया। इसके साथ ही दलहन और तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए 11,440 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज भी मंजूर किया गया है।
गेहूं का एमएसपी 6.59 प्रतिशत बढ़ाकर 2,585 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पिछले वर्ष यह 2,425 रुपए प्रति क्विंटल था, इस तरह किसानों को प्रति क्विंटल 160 रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
सरकार ने अन्य रबी फसलों का एमएसपी भी बढ़ाया है। जौ का एमएसपी 2,150 रुपए प्रति क्विंटल, चना का 5,875 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का एमएसपी 6,200 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
मसूर पर एमएसपी 7,000 रुपए प्रति क्विंटल और कुसुम पर 6,540 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इन फसलों के मूल्य निर्धारण में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों को आधार बनाया गया है।
रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का उत्पादन लक्ष्य 11.9 करोड़ टन रखा गया है। 2026-27 सीजन में अनुमानित 297 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जाएगी।
प्रस्तावित एमएसपी के आधार पर किसानों को करीब 84,263 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।
दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने 11,440 करोड़ रुपए के पैकेज की मंजूरी दी है, जो अगले 6 साल तक लागू रहेगा। इस मिशन का लक्ष्य दाल की सालाना पैदावार को 350 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाना है।
सरकार तूर, उड़द और मसूर जैसी प्रमुख दालों की 100 फीसदी खरीद सुनिश्चित करेगी, जिससे दाल उत्पादक किसानों को स्थायी बाजार और बेहतर कीमत मिल सके।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 1, 2025
मोदी सरकार ने रबी की 6 फसलों की एमएसपी घोषित की है, जिसमें ऐतिहासिक वृद्धि हुई है—
▶️ गेहूँ : ₹2425 से बढ़ाकर ₹2585 प्रति क्विंटल
▶️ जौ : ₹1980 से बढ़ाकर ₹2150 प्रति क्विंटल
▶️ चना : ₹5650 से… pic.twitter.com/HEvGWBp3Io
महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में खेल मैदानों को सुरक्षा प्रतिष्ठानों में बदलने से रोका
अंडर-19 में वैभव और वेदांत का धमाका, शतकों की बरसात!
नेहरू कनेक्शन के बावजूद कांग्रेस ने RSS को बताया गद्दार !
गुरुग्राम में हंगामा: हिम्मत है तो मंत्री का फार्म हाउस तोड़ो , कांग्रेस नेता ने अधिकारी को कहा सुपारीबाज
दिव्यांग डिलीवरी बॉय का मैसेज पढ़कर नम हुईं आंखें, सोशल मीडिया पर वायरल
राजस्थान में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दशहरा पर मौसम का नया अलर्ट!
बिहार को सौगात: 19 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, शिक्षा क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव!
विशाखापत्तनम में अद्भुत नज़ारा: देवी को 5 करोड़ के नोटों और 7 किलो सोने से सजाया गया!
दिल्ली-NCR में अक्टूबर में ठंड और कोहरे का साया!
कैमरे में कैद खौफनाक हादसा! कार के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की हालत देख कांप उठे लोग