डॉनल्ड ट्रंप के हर आदेश से अमेरिका के नागरिकों में डर बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब अमेरिका के शहरों में सेना की तैनाती की जाएगी। यह तैनाती अपराध से प्रभावित शहरों में होगी, जिसका मकसद अपराध को नियंत्रित करना बताया जा रहा है।
पहले ट्रंप ने कुछ शहरों में नेशनल गार्ड्स की तैनाती के आदेश दिए थे, और अब सीधे सेना उतारने का ऐलान कर रहे हैं। इस फैसले की अमेरिका में कड़ी आलोचना हो रही है। आरोप लग रहे हैं कि ट्रंप अब डिक्टेटर (तानाशाह) बनते जा रहे हैं और अपने खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने के लिए सेना का सहारा ले रहे हैं।
ट्रंप की यह सैन्य तैनाती सबसे पहले शिकागो में होगी। शिकागो अमेरिकी राजनीति में डेमोक्रेट खेमे का गढ़ माना जाता है, जहां से अधिकतर डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार ही जीत दर्ज करते हैं। इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्या शटडाउन की तरह ही सेना उतारने के ऐलान का मकसद भी ट्रंप विरोधी डेमोक्रेट खेमे को निशाना बनाना है?
अमेरिका के अंदर अपराधग्रस्त शहरों की टॉप टेन लिस्ट में शिकागो का नाम नहीं है। 2024 और 2025 की तुलना करें तो शिकागो की अपराध दर भी 5 से 7 प्रतिशत कम हुई है। जिन 10 शहरों का क्राइम रेट सबसे ज्यादा है, उनमें से आधे ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ माने जाते हैं। ऐसे में शिकागो में सेना उतारने का फैसला सवालों के घेरे में है।
अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार होगा कि संगठित अपराध से लड़ने के लिए सेना का प्रयोग किया जाएगा। 19वीं सदी से लेकर अब तक अमेरिकी फौज को सिर्फ दो मौकों पर हड़ताल काबू करने के लिए, पांच बार दंगे काबू करने के लिए, और दो मौकों पर प्राकृतिक आपदा में राहत पहुंचाने के लिए तैनात किया गया है।
ट्रंप सरकार के युद्ध मंत्री पीट हेगसेट ने कहा है कि सेना में मोटे या अनफिट कमांडर नहीं होने चाहिए। ट्रंप सरकार का दावा है कि अनफिट कमांडर सैन्य मूल्यों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो कमांडर या जनरल ट्रंप सरकार की नसीहतों से सहमत नहीं हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
राजनीतिक विरोधियों के लिए नए हथकंडे अपनाना और सीधे फौज के कमांडरों को इस्तीफा देने की धमकी देना, ये तथ्य संकेत देते हैं कि अमेरिका में डिक्टेटर ट्रंप वाली थ्योरी को खारिज नहीं किया जा सकता। बड़ा सवाल यह है कि डीलर से डिक्टेटर बनकर ट्रंप क्या हासिल करना चाहते हैं? क्या उनका मकसद वाकई कोई सुधार लाना है या फिर ट्रंप अमेरिका को पूरी तरह अपने चंगुल में जकड़ना चाहते हैं?
#DNAWithRahulSinha | अमेरिका की बोलती बंद कर देंगे ट्रंप! US में शहर-शहर..अब सेना उतारेंगे ट्रंप? #DNA #USA #DonaldTrump@RahulSinhaTV pic.twitter.com/cbBtYWsQTc
— Zee News (@ZeeNews) October 1, 2025
महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में खेल मैदानों को सुरक्षा प्रतिष्ठानों में बदलने से रोका
आई लव मोहम्मद के जवाब में NCR में लगे आई लव महादेव और आई लव योगी के पोस्टर!
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बड़ी सौगात: 17 राज्यों में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय!
छिंदवाड़ा: कफ सिरप ने ली 6 बच्चों की जान, 2 दवाओं पर प्रतिबंध, किडनी फेल होने का खुलासा
सिंदूर लगाते ही बेहोश! वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप
बंदूक की नोक पर राष्ट्रगान: श्रीनगर में खड़े न होने पर 15 हिरासत में, महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल
धरती एक विशाल बिल्ली और ऑस्ट्रेलिया उसकी गेंद!
बिहार चुनाव 2025: पवन सिंह के NDA में शामिल होने से वोटों का बिखराव रुकेगा - उपेंद्र कुशवाहा
ओवैसी का 15 मिनट वाला तेवर 15 सेकंड में कैसे बदला? I LOVE मोहम्मद से क्यों बनाई दूरी?
होमवर्क न करने पर बच्चों को पीटा, उल्टा लटकाया; प्रिंसिपल की हैवानियत से खौला खून