श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजने पर खड़े न होने के आरोप में 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मुफ्ती ने कहा है कि बीजेपी बंदूक की नोक पर लोगों को राष्ट्रगान के लिए खड़ा करना चाहती है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को इस स्थिति में पहुंचाने के लिए वही जिम्मेदार है.
यह घटना 30 सितंबर को श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में पुलिस शहीद फुटबॉल टूर्नामेंट (मुश्ताक मेमोरियल कप) के फाइनल के दौरान हुई. इस आयोजन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे. बताया जा रहा है कि राष्ट्रगान के समय कुछ लोग अपनी जगह पर बैठे रहे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, हम स्कूल और कॉलेज में राष्ट्रगान के समय स्वयं ही खड़े हो जाते थे. तब किसी जबरदस्ती की जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन अब इसके लिए बंदूक और बल की जरूरत पड़ती है.
हालांकि, हिरासत में लिए गए लोगों के परिवारों ने सफाई देते हुए कहा है कि कम आवाज और स्पष्ट सुनाई न देने वाले बैंड के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. परिवारों का कहना है कि दर्शकों को पता ही नहीं चला कि राष्ट्रगान शुरू हो गया है और जो कुछ भी हुआ वह अनजाने में हुआ, जानबूझकर नहीं. उनका कहना है कि बैंड दर्शकों से काफी दूर था.
उल्लेखनीय है कि फाइनल मैच के दौरान एक लाइव बैंड ने राष्ट्रगान बजाया था.
उसी कार्यक्रम में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अलगाववादियों और आतंकवादियों की भाषा बोलने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि वे शहीदों के बलिदान का अपमान करते हैं. सिन्हा ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर की धरती राष्ट्र की अखंडता के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीएपीएफ के शहीदों के खून और बलिदान से सनी है और यदि कोई भारत की संप्रभुता और शहीदों का अनादर करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
*#WATCH | Srinagar, J&K | ... They make people stand up for the National Anthem on gunpoint. When I was in school, I and my peers would stand up for the National Anthem on our own, no one made us do it on gunpoint..., says PDP Chief Mehbooba Mufti on the detention of some youths… pic.twitter.com/hBTMvcDS6A
— ANI (@ANI) October 1, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले श्रेयस अय्यर का धमाका, जड़ा तूफानी शतक!
दिल्ली में बारिश का कहर: युवक पानी में बहा, नाले में गिरा; वीडियो वायरल
प्लीज रुक जाओ, कितने पैसे चाहिए... न्यूयॉर्क में रेप की घटना से दहला अमेरिका
राहुल गांधी को सीने में गोली मारने की धमकी, कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR
वायरल वीडियो: TTE की गुंडागर्दी, यात्री को पीटा, बाल नोचे, फोन छीना - किसने दिया ये अधिकार?
दोस्तों के सामने हीरो बनने चला बेटा, पिता ने बना दी चकरी!
स्कूटी सवार दीदी ऑटो से टकराईं, किसकी गलती? वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस!
झूले पर बदली लड़के की खुशी, लड़की का उतरा रंग!
फिलीपींस में भूकंप से तबाही, 22 की मौत, इमारतें ध्वस्त
विश्व कप के पहले मैच में कारपेंटर की बेटी अमनजोत का धमाल, रचा इतिहास!