30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप 2025 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। उद्घाटन मैच में भारत ने शानदार जीत के साथ शुरुआत की है।
गुवाहाटी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 269 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 270 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 211 रनों पर सिमट गई और भारत ने 59 रनों से मैच जीत लिया। बारिश के कारण डीएलएस मेथड के जरिए इस मैच का नतीजा निकाला गया।
टीम इंडिया को 269 रनों तक पहुंचाने में युवा ऑलराउंडर अमनजोत कौर का अहम योगदान रहा। उन्होंने नंबर-8 पर आकर 56 गेंदों में 57 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस शानदार पारी के दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मुकाबले में टीम इंडिया ने 124 रनों पर अपने टॉप 6 विकेट खो दिए थे। शुरुआती झटकों के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। मंधाना मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गईं, वहीं जेमिमा, हरलीन और कप्तान हरमनप्रीत भी जल्दी पवेलियन लौट गईं थीं।
100 रन से पहले 4 विकेट खोने के बाद हालात बिगड़ते दिख रहे थे, ऐसे समय पर दीप्ति शर्मा (53 रन) और अमनजोत ने मिलकर पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की।
अमनजोत ने 56 बॉल पर 57 रन बनाकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वो महिला वर्ल्ड कप में भारत की सरजमीं पर नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पचास से ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले पूजा वस्त्राकर ने 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए थे, लेकिन वह मैच न्यूजीलैंड के माउंट माउंगनुई में हुआ था।
अमनजोत कौर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गईं। क्लो ट्रायोन आज भी वनडे क्रिकेट में 8वें नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी है। उन्होंने 8वें नंबर पर खेलते हुए 51 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए किए थे। अमनजोत ट्रायोन का रिकॉर्ड तोड़ने से 17 रन दूर रह गईं।
दिलचस्प बात यह है कि अमनजोत की क्रिकेट जर्नी भी बेहद प्रेरणादायक है। मोहाली में जन्मीं अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह कारपेंटर हैं और उनका पहला बल्ला भी उनके पिता ने बनाया था, हालांकि शुरुआत में पिता उनकी क्रिकेट में दिलचस्पी से खुश नहीं थे, मगर दादी के प्रोत्साहन और अपनी मेहनत की बदौलत अमनजोत यहां तक पहुंचीं।
बचपन में वे लड़कों के साथ फुटबॉल, हॉकी और हैंडबॉल भी खेला करती थीं। कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने टीम इंडिया तक का सफर तय किया है।
अमनजोत कौर अब तक 10 वनडे में 155 रन बना चुकी हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का हाई स्कोर किया। उनके नाम टी 20 के 16 मैचों में 164 रन दर्ज हैं। वनडे में गेंद से वो 14 जबकि टी20 में 7 विकेट ले चुकी हैं। 25 साल की इस बैटिंग ऑलराउंडर को टेस्ट में इस खिलाड़ी को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
*Amanjot Kaur and Deepti Sharma s 103-run partnership leads to a good recovery for the hosts, after being 124 for 6 #INDvSL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 30, 2025
Follow live ➡️ https://t.co/K67CyvYJ5J pic.twitter.com/bqIztuRwnD
मैं तुम्हें कितना पैसा दे सकती हूं कि तुम मुझे छोड़ दो... न्यूयॉर्क में महिला से बलात्कार, लुटेरा गिरफ्तार
RSS के 100 साल: RSS सिक्के में भारत माता और स्वयंसेवकों का अनूठा चित्रण
जय श्रीराम के नारों पर क्यों भड़के तेज प्रताप? फिर जो किया, बन गए सबके चहेते!
दिवाली का तोहफा: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा
बहन की शादी में जीजा संग अभिषेक शर्मा का भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल!
किसानों के लिए खुशखबरी: रबी सीजन 2026-27 के लिए एमएसपी घोषित, गेहूं पर सबसे ज्यादा मुनाफा!
बिहार को सौगात: 19 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, शिक्षा क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव!
वायुसेना की असली ताकत: सिर्फ पायलट और कमांडो नहीं, हजारों गुमनाम नायक भी करते हैं योगदान!
भारत माता के सिक्के पर RSS, लेकिन विपक्ष क्यों छुपा रहा इतिहास? कांग्रेस और संघ के बीच कैसे रहे रिश्ते?
पाकिस्तान समर्थित टी-शर्ट पहनकर युवक ने मचाया हंगामा, देशद्रोह या सस्ती लोकप्रियता?