प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सौ साल पूरे होने पर सौ रुपये का विशेष सिक्का जारी किया है. इस सिक्के पर भारत माता के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतीक चिह्न अंकित हैं. यह किसी राष्ट्रवादी संगठन के लिए गौरवशाली क्षण है.
सिक्के की एक ओर राष्ट्रीय चिह्न है, जबकि दूसरी ओर वरद मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि है. साथ ही, स्वयंसेवकों को भक्ति और समर्पण भाव से भारत माता के समक्ष नतमस्तक दिखाया गया है. दोनों चिह्नों के ठीक नीचे RSS का बोध वाक्य लिखा हुआ है. यह स्मारक सिक्का शुद्ध चांदी का है.
दिल्ली में हुए शताब्दी समारोह में, प्रधानमंत्री ने एक डाक टिकट भी जारी किया, जिस पर संघ के स्वयंसेवकों की परेड करते हुए तस्वीर है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संघ की शाखाएं व्यक्ति निर्माण की यज्ञ वेदी हैं.
कांग्रेस, आरएसएस को राष्ट्रविरोधी घोषित करने में जुटी है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लेख और एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि इतिहास के पन्नों में आरएसएस का चेहरा देशविरोधी संगठन के तौर पर दर्ज है.
कांग्रेस पर इतिहास को छुपाने का आरोप है. ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इतिहास के सिर्फ उन्हीं पैराग्राफ को अंडरलाइन किया है, जो उसके लिए राजनीतिक तौर पर लाभकारी हैं.
पंडित नेहरू ने 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए संघ को आमंत्रित किया था. संघ ने तीन दिन के नोटिस पर अपने 3000 सदस्यों को जुटाया और परेड में शामिल हुआ.
इंदिरा गांधी ने 1970 में आरएसएस के विचारक वीर सावरकर के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया था. 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शास्त्री जी ने आरएसएस के तत्कालीन सरसंघचालक एम.एस. गोलवलकर को एक रणनीतिक बैठक में आमंत्रित किया था.
कहा जाता है कि आरएसएस ने 1980 में इंदिरा गांधी की सत्ता में वापसी में मदद की थी. आपातकाल के दौरान भी इंदिरा गांधी को संघ का समर्थन था. 1970 में नॉर्थ-ईस्ट में अलगाव और असंतोष बढ़ रहा था, तब इंदिरा गांधी ने विवाद सुलझाने के लिए आरएसएस से मदद ली थी.
राजीव गांधी के भी संघ के साथ अच्छे संबंध थे. उन्होंने तत्कालीन संघ सरचालक बालासाहेब देवरस से कई बार मुलाकात की और कई मुद्दों पर सलाह-मशविरा किया.
कांग्रेस पर आरोप है कि वह ऐतिहासिक तथ्यों को छिपा रही है. यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस से जुड़े प्रधानमंत्रियों ने भी संघ को एक राष्ट्रवादी संगठन माना है.
#DNAWithRahulSinha | भारत माता के साथ अब संघ का सिक्का चलेगा! आज़ाद भारत में RSS के पहले सिक्के का विश्लेषण#DNA #RSS #PMModi #RSS100Years @RahulSinhaTV pic.twitter.com/Ob6gCdeP15
— Zee News (@ZeeNews) October 1, 2025
झूले पर बदली लड़के की खुशी, लड़की का उतरा रंग!
बहन की शादी में जीजा संग अभिषेक शर्मा का भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल!
ये तो गलत आदमी ने एडिटिंग सीख ली, उसकी कलाकारी देख आप भी यही बात कहेंगे!
धरती एक विशाल बिल्ली और ऑस्ट्रेलिया उसकी गेंद!
मैं अंडरवियर थोड़े दिखा रही हूं : बिग बॉस 19 में कुनिका के आंसू, एक साथ 8 हुए नॉमिनेट!
क्या रामायण और मनुस्मृति हैं 80% हिंदुओं के पिछड़ेपन का कारण? मध्य प्रदेश सरकार पर लगे हिंदू विरोधी हलफनामे के आरोप
700+ विकेट, 15 हजार रन: इस दिग्गज का बांग्लादेश के लिए खेलना हमेशा के लिए हुआ बंद!
देश के लिए जान भी दे दूंगा: तिलक वर्मा का खुलासा, मैच के बाद पाकिस्तानियों को अच्छे से दिया जवाब
RSS के 100 वर्ष: भारतीय मुद्रा में पहली बार दिखी भारत माता, PM मोदी ने बताया संघ के खिलाफ साजिशें भी हुईं
PoK में विद्रोह: सेना ने पार की हदें, 8 की मौत, 100 से अधिक घायल