श्रेयस अय्यर का बल्ला एक बार फिर गरजा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक लगाकर अपनी फॉर्म का प्रदर्शन किया।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस ने कंगारू गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने मात्र 83 गेंदों में 110 रनों की धुआंधार पारी खेली।
श्रेयस की इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
सिर्फ श्रेयस ही नहीं, प्रियांश आर्या ने भी शानदार शतक जड़ा। दोनों बल्लेबाजों के शतकों की बदौलत टीम इंडिया 50 ओवर में 413 रन बनाने में सफल रही।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंडिया-ए को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पारी की शुरुआत की और टीम को मजबूत शुरुआत दी।
पहले विकेट के लिए प्रियांश और प्रभसिमरन ने 20.3 ओवर में 135 रन जोड़े। प्रभसिमरन 56 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर आए और कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने प्रियांश के साथ मिलकर 40 रन जोड़े।
प्रियांश के आउट होने के बाद रियान पराग ने अय्यर का अच्छा साथ दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की।
श्रेयस ने खुलकर अपने शॉट खेले और 83 गेंदों में 110 रनों की शानदार पारी खेली।
ओपनर प्रियांश आर्या ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। शुरुआत में संभलकर खेलने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए।
प्रियांश ने 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए।
प्रभसिमरन ने 53 गेंदों पर 56 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए।
आयुष बदोनी ने अंत में 27 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को 400 रनों के पार पहुंचाया।
Shreyas Iyer scored a century in India A vs Australia A 1st ODI 💥💥@ShreyasIyer15 @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/oZwAldPiKj
— Cactus Soup (@mrluckinn) October 1, 2025
मंदिर में हाफ पेंट पहनकर महिला का हंगामा! पुजारी और पुलिस से भिड़ंत, वीडियो वायरल
उड़ान भरने को तैयार नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 8 अक्टूबर को पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
RSS के 100 वर्ष: भारतीय मुद्रा में पहली बार दिखी भारत माता, PM मोदी ने बताया संघ के खिलाफ साजिशें भी हुईं
सोनम वांगचुक की रिहाई की गुहार, पत्नी ने राष्ट्रपति और PM को लिखा पत्र
मुस्लिम लीग के साथ सरकार क्यों? AAP सांसद ने RSS पर दागे तीखे सवाल
हादसा या मर्डर... जुबीन गर्ग का कातिल कौन?
मैं तुम्हें कितना पैसा दे सकती हूं कि तुम मुझे छोड़ दो... न्यूयॉर्क में महिला से बलात्कार, लुटेरा गिरफ्तार
तपती रेत में किंग कोबरा की जान बचाने वाला बंदर: वायरल वीडियो ने जीता सबका दिल
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बड़ी सौगात: 17 राज्यों में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय!
ट्रॉफी लेकर भागे! एशिया कप जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का सनसनीखेज खुलासा