वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. चिदंबरम ने कहा था कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद यूपीए सरकार अंतर्राष्ट्रीय दबाव में थी, जिसके कारण पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की गई.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चिदंबरम के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार कमजोर सरकार थी. पाकिस्तान के आगे घुटने टेकने वाली सरकार थी और चिदंबरम साहब को बहुत दिन बाद देश के प्रति प्रेम याद आया.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, अगर देश पर आतंक हो और अगर मोदी की सरकार होती तो वही करती जो अभी ऑपरेशन सिंदूर में किया, लेकिन चिदंबरम साहब बहुत देर हो गई. आपको ये बात कहने में. राहुल गांधी को समझ में आया कि नहीं ये जरा उनसे पूछ लें.
चिदंबरम ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मुंबई आतंकी हमले के बाद हमने बदला लेने पर विचार किया था, लेकिन सरकार ने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि जिस दिन आतंकवादी मारे गए, उसी दिन उन्हें गृह मंत्री बनाया गया था.
चिदंबरम ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियों से इस मामले पर चर्चा की थी, लेकिन निष्कर्ष यह निकला कि हमें इस स्थिति पर सीधे प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए, बल्कि कूटनीतिक रुख अपनाना चाहिए.
गिरिराज सिंह की टिप्पणी चिदंबरम के इस खुलासे के बाद आई है, जिसमें उन्होंने यूपीए सरकार पर दबाव में होने की बात कही थी. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सरकार को कमजोर बताया और कहा कि अब चिदंबरम को देश प्रेम याद आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोदी सरकार होती तो वह ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई करती.
*#WATCH पटना (बिहार): कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, कांग्रेस की सरकार कमजोर सरकार थी। पाकिस्तान के आगे घुटने टेकने वाली सरकार थी और चिदंबरम साहब को बहुत दिन बाद देश के प्रति प्रेम याद आया। अगर देश पर आतंक हो और अगर मोदी की सरकार होती तो… pic.twitter.com/A3MDbbFRn2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2025
आई लव मोहम्मद के जवाब में NCR में लगे आई लव महादेव और आई लव योगी के पोस्टर!
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले श्रेयस अय्यर का धमाका, जड़ा तूफानी शतक!
बेरहम नेवले ने कोबरा को कुचला, खूनी जंग का वायरल वीडियो!
संघ का मकसद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का: शताब्दी समारोह में पीएम मोदी
दीवाली से पहले किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, 6 रबी फसलों का MSP बढ़ा
संघी कितना भी छुपें, नकाब उतर ही जाता है: AAP नेता का सूर्यकुमार यादव पर निशाना
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बड़ी सौगात: 17 राज्यों में खुलेंगे 57 नए केंद्रीय विद्यालय!
आखिर घोड़े ने समझ ली बच्चे के मन की बात, पूरी कर दी हसरत
RSS के 100 साल: PM मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का, संघ की तारीफ में पढ़े कसीदे
इंग्लैंड की लायंस टीम में तूफान: दोनों हाथों से गेंद और बल्ले से मचाएगा तहलका!