बरेली में हाल ही में हुए बवाल के बाद पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इदरीस और इकबाल नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक मौलाना तौकीर रजा समेत 70 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
इस बीच, रेलवे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भारी भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में ज्यादातर लोग मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये लोग तौकीर रजा के कहने पर बरेली में इकट्ठा हुए थे, लेकिन हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई से डरकर भाग रहे हैं.
दावे में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैमरों से पहचान कर कार्रवाई का आदेश दिया है, जिसके बाद ये सब बरेली छोड़ रहे हैं.
लेकिन, इस दावे की सच्चाई कुछ और ही है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि यह वीडियो अगस्त महीने का है, जब उर्स-ए-रजवी कार्यक्रम के मौके पर बरेली के रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी थी.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर यह The Leader Hindi नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. इसे 21 अगस्त को अपलोड किया गया था. ध्यान देने वाली बात है कि बरेली में हिंसा 26 सितंबर को शुरू हुई थी.
वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे उर्स-ए-रजवी के बाद जंक्शन पर इकट्ठी हुई भीड़ का बताया गया है. इसके अलावा, कैप्शन में आला हजरत और बरेली जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए गए हैं.
इस यूट्यूब चैनल के बायो सेक्शन में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करने पर वसीम अख्तर से बात हुई. वसीम ने बताया कि यह वीडियो बरेली में हुए उर्स-ए-रजवी कार्यक्रम के दौरान का है और उनकी टीम ने ही इसे बनाया था.
उर्स-ए-रजवी हर साल तीन दिन तक मनाया जाने वाला एक कार्यक्रम है. यह इमाम अहमद रजा खान की पुण्यतिथि की याद में दरगाह आला हजरत में मनाया जाता है. इस आयोजन में हर साल देश भर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस साल 18 से 20 अगस्त तक चले इस आयोजन में लाखों लोग शामिल हुए थे.
इसलिए, यह कहना गलत है कि वीडियो में दिख रही भीड़ हालिया हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई से डरकर भाग रही है. यह वीडियो उर्स-ए-रजवी कार्यक्रम के दौरान का है.
*इनका भूत तो बहुत जल्दी उतर गया
— Janardan Mishra (@janardanspeaks) September 29, 2025
बरेली के तौकीर रजा के बहकावे में आकर पूरे देश से मुसलमान बरेली में इकट्ठा हुए थे
यूपी पुलिस अब कैमरों में पहचान कर कार्यवाही का आदेश दिया है तब ये सब बरेली छोड़कर भाग रहे हैं pic.twitter.com/qmhLcV18u1
घुटनों पर पाकिस्तान! PCB चीफ ने भारत से मांगी माफी, एशिया कप ट्रॉफी पर कहा - अब नई शुरुआत
अंग्रेजों से लड़ी, नेता जेल गए, झूठे केस लगे: PM मोदी ने RSS पर क्या कहा?
एशिया कप जीत के बाद, बहन की शादी में युवराज सिंह संग अभिषेक शर्मा का भांगड़ा, वीडियो वायरल!
दशहरा मेला के बाद दिल्ली में जॉब मेला, तुरंत करें आवेदन!
सदस्यता यूं ही नहीं मिल जाती: पवन सिंह की भाजपा में वापसी पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर की विवादित तस्वीर
बाप ने बेटे की घुमा दी चकरी! स्टंट दिखाने पर पिता का फूटा गुस्सा
छींकते ही स्वास्थ्य मंत्री, ट्रंप बोले- मुझे कोविड तो नहीं... गॉड ब्लेस यू बॉबी!
उम्मीद है आदिवासी होने के नाते आप समझेंगी... सोनम वांगचुक की पत्नी का राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र
बाल-बाल बचे प्रजापति, बोले- सब कुछ अचानक हुआ
जौनपुर: 75 वर्षीय दूल्हे की सुहागरात में मौत, हत्या की आशंका