सदस्यता यूं ही नहीं मिल जाती: पवन सिंह की भाजपा में वापसी पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर की विवादित तस्वीर
News Image

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी कर ली है। उन्होंने अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा कि उनकी तस्वीर देखकर जातिवादी राजनीति के समर्थकों को परेशानी हो रही होगी।

इस पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पवन सिंह की अमित शाह के साथ वाली तस्वीर के अलावा वह तस्वीर भी साझा की है, जिसमें पवन सिंह एक कार्यक्रम में अभिनेत्री अंजलि राघव की कमर को छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना करीब एक महीने पहले विवादों में घिरी थी।

नेहा सिंह राठौर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, भाजपा की सदस्यता यूं ही नहीं मिल जाती। अपनी योग्यता साबित करनी पड़ती है।

नेहा सिंह राठौर की इस पोस्ट पर लोगों ने पवन सिंह की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा कि भाजपा में सदस्यता के लिए महिला विरोधी होना, आपराधिक मामले होना, भ्रष्टाचार में शामिल होना, नेहरू-गांधी को गाली देना और नागरिकों को सर्टिफिकेट देने में एक्सपर्ट होना जैसी योग्यताएं आवश्यक हैं।

दरअसल, अगस्त के अंत में पवन सिंह और अंजलि राघव का सइयां सेवा करे गाना रिलीज हुआ था। इसी से जुड़े एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने स्टेज पर सबके सामने अंजलि की कमर को छुआ था। अंजलि दर्शकों से बात कर रही थीं, तभी पवन ने उनकी कमर को छुआ। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और पवन सिंह की आलोचना हुई।

हालांकि, पवन सिंह ने वीडियो के जरिए माफी मांगते हुए कहा था कि वह उनकी कमर से कुछ हटा रहे थे। लेकिन यूजर्स का कहना था कि बिना अंजलि की अनुमति के उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। वीडियो में अंजलि असहज दिखाई दे रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स को यह हरकत अच्छी नहीं लगी और उन्होंने पवन सिंह की आलोचना की। अब नेहा सिंह राठौर द्वारा इस तस्वीर को साझा करने से यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कौन हैं सलाम बयाश? गरीबी में तिलक वर्मा को खाना, छत और कोचिंग देने वाले मसीहा

Story 1

सांप और नेवले की खूनी जंग: कौन जीता, देखकर रह जाएंगे दंग!

Story 1

फिलीपींस में भूकंप का तांडव: 6.9 तीव्रता के भूकंप से मची तबाही, 69 की मौत, वीडियो वायरल

Story 1

गले तक पानी, हिम्मत नहीं हारी: ट्रैफिक कांस्टेबल ने जलमग्न कार से बुजुर्ग को बचाया

Story 1

मैंने कोई माफी नहीं मांगी : ट्रॉफी विवाद में मोहसिन नकवी का पलटवार, अब BCCI क्या करेगा?

Story 1

विश्व कप के पहले मैच में कारपेंटर की बेटी अमनजोत का धमाल, रचा इतिहास!

Story 1

बाल-बाल बचे प्रजापति, बोले- सब कुछ अचानक हुआ

Story 1

हादसा या मर्डर... जुबीन गर्ग का कातिल कौन?

Story 1

जुबीन गर्ग मौत मामले में CID को बड़ी सफलता, मोबाइल बरामद, खुलेंगे राज!

Story 1

झुका सिर, नम आंखें: ट्रंप के सामने असहाय नेतन्याहू, माफी मांगते हुए वायरल फोटो