उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई, जिससे कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस बीच, मथुरा से एक साहसिक घटना का वीडियो सामने आया है। यहाँ, एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने जलभराव में डूबी कार में फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई। वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
भारी बारिश के दौरान, मथुरा के नया बस स्टैंड रेलवे पुल के नीचे जलभराव में एक गाड़ी घुस गई। वाहन चालक गाड़ी में बैठे वृद्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह गाड़ी को जलभराव से निकालने की जिद पर अड़े रहे। नतीजतन, गाड़ी गहरे पानी में चली गई, और वृद्ध व्यक्ति डूबने की स्थिति में आ गया।
यह देखकर मौके पर तैनात यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी कुलदीप मलिक तुरंत गाड़ी की ओर दौड़े। करीब चार से पांच फीट गहरे पानी में उतरकर उन्होंने जैसे-तैसे वृद्ध व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। गाड़ी चालक ने भी बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
काफी देर बाद नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर घटनास्थल पर पहुंची। गाड़ी को रस्सों से बांधकर जेसीबी की मदद से जलभराव से बाहर निकाला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मुख्य आरक्षी कुलदीप मलिक को प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
भारी बारिश और बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत
उधर, मंगलवार को हुई बारिश ने कई जिलों में कहर बरपाया। आकाशीय बिजली गिरने और बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 17 लोगों की जान चली गई, जबकि 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुंदेलखंड और मध्य उत्तर प्रदेश में 12 लोगों की मौत हुई। इनमें फतेहपुर में चार, कन्नौज और महोबा में तीन-तीन लोगों की जान गई। चित्रकूट और कानपुर के बिल्हौर में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई।
ब्रज क्षेत्र में भी दो लोगों की मौत हुई। मथुरा के सुरीर और आगरा के डौकी में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा। हाथरस में बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
*गले तक पानी, पर हिम्मत अडिग—
— UP POLICE (@Uppolice) September 30, 2025
मथुरा शहर के अंडरपास के पास @mathurapolice के मुख्य आरक्षी (यातायात) कुलदीप मलिक, ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए बड़ी दुर्घटना को टालते हुए सुरक्षित बचाव किया।
उनका साहस और सूझबूझ #UPPCares की श्रेष्ठ भावना का प्रतीक है।#UPPolice #ServiceBeyondSelf pic.twitter.com/2Jdm10x1bR
पीएम किसान योजना से पहले किसानों को बड़ा तोहफा: दाल उत्पादन पर सरकार ख़र्च करेगी 11000 करोड़!
मैं अंडरवियर थोड़े दिखा रही हूं : बिग बॉस 19 में कुनिका के आंसू, एक साथ 8 हुए नॉमिनेट!
दिल्ली के सीआर पार्क में पीएम मोदी, पंडालों में की देवी आराधना
छींक आने पर ट्रंप ने हेल्थ मिनिस्टर से कहा, उम्मीद है मुझे कोविड नहीं होगा!
इंग्लैंड की लायंस टीम में तूफान: दोनों हाथों से गेंद और बल्ले से मचाएगा तहलका!
टी20 रैंकिंग के बादशाह: जानिए कौन हैं वो 3 धुरंधर जो सबसे लम्बे समय तक रहे नंबर 1
कोटा डांडिया कार्यक्रम में मुस्लिम लड़कियों को प्रवेश से इनकार, मचा बवाल
महाराष्ट्र में अब दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी, फडणवीस सरकार का दिवाली से पहले बड़ा फैसला
दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना का पराक्रम, पनडुब्बी में फंसे लोगों का सफल बचाव!
दीवाली से पहले किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, 6 रबी फसलों का MSP बढ़ा