अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर मशहूर हुए गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 में अपने व्यवहार को लेकर सवालों के घेरे में हैं। हाल ही में घर में खाने को लेकर उनका राइटर-एक्टर जीशान कादरी से झगड़ा हो गया, जिसके बाद घरवाले उनके खिलाफ हो गए।
नए प्रोमो में जीशान, गौरव पर सात लोगों के लिए बना खाना अकेले खाने का आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं, जिससे बाकी घरवालों को कुछ नहीं मिला। गौरव ने इस आरोप पर सवाल उठाते हुए सफाई दी कि उन्होंने इतना ज्यादा खाना नहीं खाया।
जीशान ने अन्य घरवालों से कहा कि गौरव अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं, और अमाल मलिक ने भी उन्हें झूठा बताया। जीशान ने गौरव को सबसे बड़ा जाहिल तक कह डाला और उन पर दाल बार-बार लेने का आरोप लगाया।
हालाँकि, गौरव ने इस आरोप को गलत बताया, लेकिन घरवाले उनके खिलाफ हो गए। बसीर ने गौरव की बॉडी लैंग्वेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें उनकी तरफ से कोई चिंता नहीं दिख रही। गौरव ने आखिर में कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने गलती की है तो उन्हें नॉमिनेट कर दें।
दर्शकों ने गौरव के इस रवैये पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने उन्हें दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की नकल करने वाला बताया है। एक यूजर ने लिखा, सिद्धार्थ शुक्ला जैसा रवैया दिखा रहे हो। किसी ने उन्हें सिद्धार्थ की सस्ती कॉपी कहा, तो किसी ने टिप्पणी की कि वह सिद्धार्थ शुक्ला की नकल तो कर सकते हैं, लेकिन उनके जैसे कभी नहीं बन सकते। कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया और कहा कि घरवाले उन्हें बेवजह निशाना बना रहे हैं।
इस बीच, बिग बॉस ने घर के असेंबली रूम में सीजन का पहला नॉमिनेशन करवाया, जिसमें अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए हैं। फरहाना भट्ट, जिन्हें घरवालों ने उनके रूखे व्यवहार के कारण बाहर कर दिया था, फिलहाल एक सीक्रेट कमरे से उन पर नजर रख रही हैं। सलमान खान वीकेंड का वार के दौरान उस कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस करेंगे, जो घर से बाहर होगा।
Khane ko lekar hui Gaurav Khanna and Zeishan Quadri mein ek badi fight #BiggBoss19pic.twitter.com/dPeGsY0u9i
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 26, 2025
फर्रुखाबाद: ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास
हुंडई की छोटी इलेक्ट्रिक वाहन की तैयारी, IAA डेब्यू से पहले टीज़र जारी
किसान के बेटे आदर्श का तूफान, 19 गेंदों में 10 छक्के जड़ रिंकू सिंह की लीग में मचाई सनसनी
जम्मू में बाढ़ और लैंडस्लाइड का कहर, ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान!
जनता दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी : प्रशांत किशोर का NDA और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला
ट्रंप टैरिफ: भारत का प्लान क्या, सरकार ने बिछाई बिसात!
वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन: 30 श्रद्धालुओं की मौत
दरभंगा से मुजफ्फरपुर: वोटर अधिकार यात्रा में नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना
गाजीपुर मंडी का सड़ा मांस: जम्मू-कश्मीर के रेस्टोरेंटों में परोसा जा रहा था, FDA ने किया भंडाफोड़
इतने ज़्यादा टैरिफ़ लगा दूंगा कि सिर घूम जाएगा : ट्रंप की भारत को धमकी, बिगड़ेंगे और रिश्ते!