जम्मू में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हालात बदतर हो गए हैं. लैंडस्लाइड के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे ने जम्मू डिवीजन में रेल यातायात को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. रूट पर फंसे यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू तवी और पठानकोट रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं. यात्री किसी भी जानकारी के लिए इन हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर हैं: जम्मू: 7888839911, दिल्ली: 9717638775
बाढ़ और भूस्खलन के कारण रेलवे ने 44 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है. इसके अलावा, 6 ट्रेनें आंशिक रूप से शुरू की गई हैं, 7 ट्रेनें पूरी तरह से चालू हो गई हैं, और 3 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. 16 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है और 28 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट हुईं हैं.
चक्की नदी में भारी मिट्टी बहाव और बाढ़ के कारण कई ट्रेनें बीच रास्ते में रोक दी गईं हैं. इनमें अजमेर-जम्मू तवी, बाड़मेर-जम्मू तवी, सांबलपुर-जम्मू तवी, पुणे-जम्मू तवी, जबलपुर-कटरा, सियालदह-जम्मू तवी, इंदौर-उधमपुर/तुषार महाजन स्टेशन, चेन्नई-कटरा, कटरा-साबरमती, नई दिल्ली-कटरा, सुभेदारगंज-कटरा, राजगीर-उधमपुर/तुषार महाजन, वाराणसी-जम्मू तवी, पटना-जम्मू तवी, सुभेदारगंज-उधमपुर/तुषार महाजन, गुवाहाटी-जम्मू तवी, सांबलपुर-जम्मू तवी, डॉ. अंबेडकर नगर-कटरा, छपरा-उधमपुर/तुषार महाजन, हापा-कटरा, कामाख्या-कटरा, बांद्रा टर्मिनस-कटरा, साबरमती-जम्मू तवी और धनबाद-जम्मू तवी शामिल हैं.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बीच रास्ते से कई ट्रेनें शुरू की हैं. इनमें जम्मू तवी-अजमेर, जम्मू तवी-वाराणसी, जम्मू तवी-पटना, उधमपुर/तुषार महाजन-सुभेदारगंज, जम्मू तवी-गुवाहाटी, कटरा-जबलपुर, जम्मू तवी-सांबलपुर, जम्मू तवी-पुणे, जम्मू तवी-छपरा, जम्मू तवी-धनबाद, कटरा-इंदौर और जम्मू तवी-सियालदह शामिल हैं.
स्थिति को देखते हुए रेलवे ने आंशिक रूप से कई ट्रेनें बहाल कर दी हैं. ये ट्रेनें अब जम्मू तवी से ही चलेंगी. इनमें जम्मू तवी-कामाख्या, जम्मू तवी-सांबलपुर, जम्मू तवी-डॉ. अंबेडकर नगर, जम्मू तवी-वाराणसी, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस और जम्मू तवी-छपरा शामिल हैं.
सावधानी बरतते हुए रेलवे ने 27 अगस्त को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. इनमें कटरा-अमृतसर, कटरा-कामाख्या, कटरा-बांद्रा टर्मिनस, पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन, कटरा-नई दिल्ली, कटरा-योग नगरी ऋषिकेश, कटरा-कालका, अमृतसर-कटरा, कटरा-जबलपुर, जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला, पठानकोट-जालंधर, जालंधर-पठानकोट, पठानकोट-वेरका और वेरका-पठानकोट शामिल हैं.
*For assisting passengers, amid the heavy rainfall in Jammu, help desks have been set up across various railway stations of the Northern Railway zone.
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 27, 2025
In case of any queries, passengers are advised to approach these desks.#HelpDesk pic.twitter.com/FH74cEQ7Uk
हैदराबाद में सड़क पर छेड़खानी: युवक ने दिखाई हिम्मत, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
रील बनाते यूट्यूबर ओडिशा के झरने में बहा, पांच दिन से लापता
अमेरिका का 25% टैरिफ: सपा सांसद ने बताया संप्रभुता पर हमला, अर्थव्यवस्था पर असर नहीं
हिमाचल में हाईवे नदी में तब्दील, ब्यास ने टोल प्लाजा को किया जलमग्न
व्यापार दबाव में नहीं, सहमति से: भागवत का स्वदेशी पर ज़ोर
एप्पल का Awe Dropping इवेंट 9 सितंबर को, iPhone 17 सीरीज की दस्तक!
बुमराह की फिटनेस पर BCCI को चेतावनी, अकरम जैसा प्रभाव
गांव में दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी जनता : प्रशांत किशोर का कांग्रेस-महागठबंधन पर तीखा हमला
पीएम मोदी का असम दौरा पुनर्निर्धारित, अमित शाह भी करेंगे दौरा; कैबिनेट के अहम फैसले
डॉगेश भाई से पंगा नहीं! कुत्ते के आगे शेर की हेकड़ी छूटी, उल्टे पैर भागा जंगल का राजा