बिहार में वोट अधिकार यात्रा में दक्षिण भारत के नेताओं के शामिल होने पर प्रशांत किशोर (पीके) ने कांग्रेस और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। बक्सर में पीके ने एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों को आड़े हाथों लिया।
हाल ही में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मंत्री श्रवण कुमार पर नालंदा में हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए पीके ने कहा कि ये तो शुरुआत है, चुनाव आने दो जनता इन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारेगी।
पीके ने कहा कि कांग्रेस और तेजस्वी का यही चरित्र है। उन्होंने रेवंत रेड्डी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहारी के डीएनए में मजदूरी करना है। पीके ने कहा कि उसी रेवंत रेड्डी को मंच पर बुलाकर ये लोग वोट मांग रहे हैं। इनको लगता है कि बिहार के लोग बेवकूफ हैं।
पीके ने कहा कि आज स्टालिन वोट मांगने बिहार आए हैं। उसी तमिलनाडु में बिहार के बच्चों को मारा गया था। तब स्टालिन कहां थे? आज स्टालिन बिहार में वोट मांग रहे हैं। यह बिहारियों के मुंह पर तमाचा है। जो तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र में बिहार के लोगों को मारते हैं, उनकी हिम्मत हो गई कि बिहार में आकर वोट मांग रहे हैं।
बिहार के मंत्रियों पर हमले को लेकर पीके ने कहा कि जिस तरीके से बिहार सरकार ने बिहार के हर वर्ग पर लाठी चलाई है, बच्चों को मारा, आशा को मारा, मुखिया को मारा, अभ्यर्थियों को मारा अब जनता की बारी है। जब नेता वोट मांगने आएंगे तो जनता हिसाब करेगी। सरकार में बैठे भ्रष्ट नेताओं के लिए अभी से संकेत है। जब ये लोग वोट मांगने आएंगे तो गांव और पंचायत में इनको दौड़ा कर जनता मारेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चे जब पटना गए तो उनके पेट पर पुलिस ने जूता पहनकर मारा है।
पीके ने कहा कि बक्सर वही धरती है जहां नीतीश कुमार के काफिले पर जनता ने पत्थर चलाया था। बक्सर क्रांतिकारियों की धऱती है। ये लोग 30 साल से बिहार को लूट रहे हैं। अब तक जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। अब जनता को विकल्प मिल गया है।
*#WATCH | Buxar, Bihar: Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, ...Today, MK Stalin has come to Bihar, in the same Tamil Nadu where children of Bihar were killed. Where was Stalin at that time?... Somewhere, this also shows the character of the Congress and Tejashwi Yadav. pic.twitter.com/kQ0dJdah6G
— ANI (@ANI) August 27, 2025
ट्रंप का बड़ा दावा: भारत को दी थी भारी टैरिफ की धमकी, तब रुका युद्ध!
गोविंदा-सुनीता ड्रामा: मंदिर में आंसू, शराब की बोतल, फिर साथ दिखे, लोग बोले - सुनीता ढोंगी औरत!
बिग बॉस 19: क्या शहबाज बदेशा सच में हैं सीक्रेट रूम में? जानिए उनका जवाब
बिहार चुनाव 2025: स्टालिन के बिहार आते ही किसने दी खुली चुनौती?
मैं जिंदा हूं, मेरे 5 साथी कहां हैं पता नहीं : वैष्णो देवी में कुदरत का कहर, श्रद्धालु ने सुनाई आपबीती
सचिन तेंदुलकर का सबसे पसंदीदा विकेट: मोईन खान!
नौकरी की ऐसी की तैसी... UP में बजरंग दल और इंस्पेक्टर में ज़ोरदार टकराव!
निक्की हत्याकांड: भाई पर ही लगे दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप!
जयशंकर के तीखे तेवर से अमेरिका हैरान, ट्रंप के पूर्व मंत्री ने कहा - भारत बड़ा लोकतंत्र, अंततः हम साथ होंगे!
उत्तर कोरिया में गोल्फ! क्या ट्रंप और किम फिर मिलेंगे?