प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के गयाजी में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और बिहार सरकार की सराहना की।
पीएम मोदी ने कहा कि गयाजी की धरती भगवान बुद्ध को ज्ञान देने वाली धरती है। यहां की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत प्राचीन और समृद्ध है। उन्होंने बिहार सरकार को गया को गयाजी कहने की लोगों की इच्छा पूरी करने के लिए धन्यवाद दिया।
आज गयाजी की पावन धरती से ग्रामीण और शहरी विकास से जुड़ी 12,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं। अकेले बिहार में 38 लाख से ज़्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें से दो लाख से ज़्यादा गया जिले में हैं। इन घरों में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधाएं दी गई हैं।
बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक अस्पताल और रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन किया गया है। गरीबों के जीवन से मुश्किलें दूर करना, महिलाओं का जीवन आसान बनाना, जनता के सेवक के तौर पर काम करने में मुझे सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है। मेरा एक बड़ा संकल्प है, जब तक हर ज़रूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी जी चैन से नहीं बैठेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार के मगध क्षेत्र के 16 हज़ार से ज़्यादा परिवारों को उनके पक्के घर दिए गए हैं। इस बार इन परिवारों में दिवाली और छठ पूजा और भी ज़्यादा खुशियां मनाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीएम आवास योजना तब तक जारी रहेगी जब तक हर गरीब को पक्का घर न मिल जाए।
बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है। जब भी किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है। यही इस धरती की ताकत है। इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं जाता।
उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की इसी धरती से आतंकियों का सफाया करने का संकल्प लिया था, जिसे आज दुनिया देख रही है।
पीएम मोदी ने गयाजी की धरती से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान वहीं से हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, जबकि भारत पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही बिखेर रहा था। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति में एक नई रेखा खींच दी है। अब कोई भी भारत में आतंकी भेजकर हमला करने के बाद बच नहीं पाएगा। आतंकी पाताल में भी छिप जाएं, तो भारत की मिसाइलें उन्हें मिट्टी में मिला देंगी।
#WATCH | PM Narendra Modi says, Bihar is the land of Chanakya and Chandragupta Maurya. Bihar has stood as the backbone of the country at all times. Every resolve made on this pious land is the strength of the country and doesn t go in vain. When the Pahalgam terror attack… pic.twitter.com/ODprV05ROC
— ANI (@ANI) August 22, 2025
राफेल ने F-35 को मारा गिराया ? वायरल वीडियो से मची खलबली!
पंजाब में एलपीजी टैंकर विस्फोट: गांव में फैली आग, दो की मौत, 50 से अधिक झुलसे
U20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में काजल दोचक का स्वर्णिम प्रदर्शन, चीनी प्रतिद्वंद्वी को हराया
कुत्ते हिंसक हैं या नहीं, यह कैसे तय होगा? सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मेनका गांधी का समाधान
शादी की ज़िद पर महिला के किए 7 टुकड़े, हाथ कुएं में, सिर नदी में बरामद
जानलेवा खेल! बच्चे ने सांप को मुंह से दबाकर पकड़ा, फिर लगा खेलने
अग्निवीर अमरनाथ की दास्तां: भागलपुर रैली में राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला
हमारी दूसरी पारी में मिलते हैं: ड्रीम11 का भावुक अलविदा!
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला: आवारा कुत्तों को वापस छोड़ने के आदेश से मेनका गांधी खुश, राहुल गांधी ने सराहा
मर्चेंट नेवी में नाविकों की रहस्यमय मौतें और गुमशुदगी, संजय सिंह ने जांच की मांग की