उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला की हत्या कर उसके शरीर के सात टुकड़े कर दिए गए। इस मामले में पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि महेवा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल (41) का 35 वर्षीय रचना यादव के साथ प्रेम संबंध था। संजय का कहना है कि रचना उससे शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रही थी, जिससे तंग आकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, संजय पटेल ने अपने भतीजे संदीप पटेल (25) और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर 8 अगस्त को किशोरपुरा गांव में रचना यादव की हत्या की। हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शरीर को सात टुकड़ों में काटा और उन्हें बोरियों में भरकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। कुछ टुकड़े कुएं में तो कुछ पुल के पास फेंके गए।
मामला 13 अगस्त को तब खुला जब एक किसान को अपने खेत की ओर जाते समय एक कुएं से दुर्गंध आई। जांच करने पर पानी में दो बोरे तैरते हुए मिले, जिनमें महिला के शव के अंग थे।
झांसी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आठ जांच दल गठित किए। जांच में पता चला कि धड़ और हाथों को किशोरपुरा के कुएं में फेंका गया था, जबकि सिर और पैरों को रायवन नदी में डाला गया था। 17 और 18 अगस्त को पुलिस ने दोनों जगहों से शव के अंग बरामद कर लिए।
मृतक महिला की पहचान टीकमगढ़ की रचना यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, रचना तलाक को लेकर कानूनी विवाद में उलझी थी, तब संजय पटेल ने उसकी मदद की थी। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बने।
जांच में यह भी पता चला है कि हत्या पूर्व नियोजित थी क्योंकि रचना लगातार संजय से शादी की मांग कर रही थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल तीसरे आरोपी प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार की तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
*स्वाट,सर्वेलन्स एवं थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तगण को घटना में प्रयुक्त इण्डिका कार के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी @bbgtsmurthyips द्वारा दी गयी वीडियो बाइट- https://t.co/HJx56dlM5C pic.twitter.com/4BTpCGtEnx
— Jhansi Police (@jhansipolice) August 20, 2025
ट्रंप के दावों का खंडन करना पड़ा भारी, अमेरिकी खुफिया चीफ को गंवानी पड़ी नौकरी!
सड़क पर धूल उड़ाकर रील बनाना पड़ा महंगा, लोगों ने जताया गुस्सा!
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला: आवारा कुत्तों को वापस छोड़ने के आदेश से मेनका गांधी खुश, राहुल गांधी ने सराहा
10 फीट का किंग कोबरा देख ग्रामीणों के छूटे पसीने, जंगल की ओर भागा
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से तबाही, डरावना वीडियो सामने आया
गेंदबाज फिसले, गिरे, पर मार्श को ले उड़े!
डल झील की लहरों पर मछुआरे की बेटी का कमाल, सालों की मेहनत लाई रंग
एशिया कप 2025 से पहले बड़ा ऐलान! मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी संभालेंगे चयनकर्ता की कमान
दीदी का दिमाग देख आप भी पीट लेंगे माथा!
दिग्गज कम्युनिस्ट नेता सुरवरम सुधाकर रेड्डी का 83 वर्ष की उम्र में निधन