फील्ड मार्शल नहीं, फेल्ड मार्शल मुनीर: भारत से टकराव पर पाकिस्तान के 10 झूठ!
News Image

पाकिस्तान के एक हारे हुए जनरल अब पांच सितारा जनरल बन गए हैं। यह कहानी असीम मुनीर के प्रमोशन की है। असीम मुनीर अब पाकिस्तान के आर्मी चीफ से आगे बढ़ते हुए फील्ड मार्शल हो गए हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने असीम मुनीर को बधाई देते हुए कहा है कि आज पाकिस्तान फील्ड मार्शल असीम मुनीर को सलाम करता है। शरीफ का मानना है कि ऑपरेशन बनयान-उम-मर्सूस के दौरान उनके नेतृत्व ने दुश्मन के नापाक इरादों को कुचल दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के साथ शुरू हुई लड़ाई के नतीजे में 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर इंडियन स्ट्राइक की मार पड़ी, 40 पाकिस्तानी जवानों और अफसरों की मौत हुई और 100 आतंकियों को मारा गया। पाकिस्तान इसे अपनी जीत बता रहा है।

भारत के साथ जंग में पाकिस्तान की सेना और सरकार ने अपने मुल्क की अवाम को झूठ की घुट्टी पिलाई है। पाकिस्तान ने इन्हीं झूठ को पाकिस्तान की जीत बता दिया। आइए पाकिस्तान की सेना के कुछ झूठ और उसकी सच्चाई जानते हैं।

झूठ 1: आदमपुर एयरबेस पर हमला किया

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने आदमपुर एयरबेस को बमबारी कर तहस नहस कर दिया है। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि आदमपुर एयरबेस का रनवे नष्ट कर दिया गया है और यहां मौजूद भारतीय फाइटर जेट को बड़ा नुकसान हुआ है।

यह दावा झूठा था। भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया। जंगविराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से आदमपुर एयरबेस पहुंचे और जवानों से मुलाकात की।

झूठ 2: भारत का S-400 तबाह कर दिया

पाकिस्तान ने भारत पर 7 मई से लेकर 10 मई के बीच ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, लेकिन हर हमला नाकाम रहा। पाकिस्तान द्वारा लॉन्च किया गया मिसाइल हरियाणा के सिरसा में खेतों में पड़ा मिला।

लेकिन पाकिस्तान ने अपनी अवाम को कहा कि उसकी सेना ने भारत के S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। पीएम मोदी ने S-400 मिसाइल को बैकग्राउंड में रखकर तस्वीरें खिंचवाई और इसे मीडिया में जारी कर दिया।

झूठ 3: भारत की मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया

पाकिस्तान ने वीडियो गेम्स के वीडियो को एडिट कर आवाम को बता दिया कि उसने भारत की मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया है।

लेकिन सैटेलाइट इमेज से पता चला कि पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले सफल रहे।

झूठ 4: राजौरी में ब्रिगेड हेडक्वार्टर नष्ट किया

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने राजौरी में भारत के ब्रिगेड हेडक्वार्टर को नष्ट कर दिया है। लेकिन भारत सरकार ने तुरंत इस वीडियो को नकली बताया।

झूठ 5: राफेल नष्ट करने के सबूत सोशल मीडिया पर

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के 5 जेट्स गिरा दिए हैं, इनमें राफेल भी शामिल हैं। उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास भारतीय विमानों को गिराने के सबूत हैं?

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सबूत तो सोशल मीडिया पर हैं। इस बयान की खूब हंसी उड़ाई गई।

झूठ 6: श्रीनगर एयरबेस पर पाकिस्तान ने किया हमला

एक वीडियो में दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने श्रीनगर एयरबेस पर हमला करके जवाबी कार्रवाई की है। जांच करने पर, पता चला कि यह फुटेज पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 2024 की पुरानी सांप्रदायिक झड़पों का है।

झूठ 7: दिल्ली तक मार किया

पाकिस्तान में तो यहां तक दावे किए गए कि पाक आर्मी ने दिल्ली में हमला कर दिया है। पाकिस्तान के पत्रकार ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन से दिल्ली में लोग मारे गए, और दिल्ली में भगदड़ मच गई।

भारत ने इन दावों को खारिज किया है।

झूठ 8: भारत का बिजली ग्रिड फेल, अंधेरे में 70% भारत

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने साइबर हमला कर भारत का बिजली ग्रिड को फेल कर दिया है। पीआईबी ने इस दावे को झूठा बताया।

झूठ 9: ब्रह्मोस डिपो पर हमला

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल के डिपो को ही नष्ट कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान के इन सभी दावों को खारिज किया है।

झूठ 10: कब्जे में इंडियन पायलट

पाकिस्तानी इंफ्लूएंशर्स ने दावा किया था कि उसने भारत के लड़ाकू विमान के एक पायलट को कब्जे में लिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी कब्जे में कोई भी भारतीय पायलट नहीं है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बोरे बासी: करोड़ों के भ्रष्टाचार का तड़का! वीआईपी प्लेट 1500 रुपये में!

Story 1

डोरी 2 पर चैनल की गाज, पांच महीने में ही बंद होगा शो

Story 1

ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के शक में गिरफ्तार, परिवार का दावा - निर्दोष

Story 1

मानव शर्मा आत्महत्या मामला: मानव और निकिता का नया वीडियो सामने, हाथों में दिखा ये सामान!

Story 1

इश्क की सजा या हैवानियत? हरदोई में युवक के साथ दरिंदगी!

Story 1

गुना: सरपंच ने 20 लाख में पंचायत का ठेका दिया, स्टाम्प पर लिखवाया 5% कमीशन!

Story 1

अदनान सामी ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को बताया गधों का सरताज , उड़ाया जमकर मज़ाक

Story 1

दिल्ली-पटना एयर इंडिया फ्लाइट में एसी खराब, गर्मी से बेहाल यात्री

Story 1

राष्ट्रवाद को चुनावी मुद्दा बनाकर राहुल गांधी ने खुद बीजेपी को गिफ्ट कर दिया

Story 1

शहीद संतोष को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कोई कांग्रेसी नेता, गिरिराज सिंह ने कहा - कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए!