हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर, ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार की गई हैं। पुलिस और उनके परिवार के दावे इस मामले में बिल्कुल विपरीत हैं।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ये गिरफ्तारी खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है, जबकि उनके परिजन और पड़ोसी उन्हें निर्दोष बता रहे हैं।
ज्योति मल्होत्रा Travel with JO नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसके 3.77 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वो ट्रैवल वीडियो और व्लॉग्स बनाकर लोकप्रिय हुईं। उनके चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें अब संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, ज्योति उस समय पाकिस्तान के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के संपर्क में थीं जब पहलगाम आतंकी हमला हुआ था। फोन रिकॉर्ड्स से भी पता चला है कि उन्होंने कश्मीर के दो संदिग्ध नंबरों से बातचीत की थी। इन्ही सब तथ्यों के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने अपनी बेटी को पूरी तरह से निर्दोष बताया है। उनका कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है और उसने कभी कोई गलत काम नहीं किया है। हरीश पहले बढ़ई का काम करते थे और अब उनका घर उनके हरियाणा बिजली निगम से रिटायर्ड भाई की पेंशन से चलता है। उन्होंने शादी नहीं की और ज्योति को ही अपनी बेटी की तरह पाला है।
ज्योति के जन्म के करीब डेढ़ साल बाद, उनकी मां ने उन्हें एक शिशुगृह (अनाथालय) में छोड़ दिया था। जब उनके पिता को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत अपनी बेटी को वहां से वापस लाकर उसकी देखभाल शुरू कर दी। इसके बाद पति-पत्नी के बीच तलाक का केस चला, जो बाद में मंजूर हो गया।
हिसार में जहां ज्योति रहती हैं, वहां के लोग भी इस खबर से स्तब्ध हैं। पड़ोसियों का कहना है कि वो बेहद शालीन और शांत स्वभाव की लड़की हैं, जो ज़्यादा लोगों से मिलती-जुलती नहीं थीं, लेकिन जब भी मिलती थीं, तो बहुत प्यार से पेश आती थीं।
पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। कमरे में ज्योति की तस्वीरें, यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन और वीडियो बनाने का सामान मौजूद था। जांच अभी जारी है और एजेंसियों को उम्मीद है कि पूछताछ से जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
हरीश मल्होत्रा ने यह भी बताया कि ज्योति की मां उन्हें लगभग 20 साल पहले छोड़कर चली गई थीं। उनके रिश्ते बेटी के जन्म से पहले ही तनावपूर्ण हो गए थे, और वे अक्सर परिवार के साथ रहने को लेकर असहमत थीं, जिससे पारिवारिक संबंध और भी बिगड़ते चले गए।
*Hisar, Haryana: Father of YouTuber Jyoti Malhotra, Harish Malhotra says, Last night at around 2 AM, she came home, along with the police. She came to take clothes. There was no conversation, neither before nor now. Normally, she would at least greet with a Namaste, but other… pic.twitter.com/XQNLe4pAip
— IANS (@ians_india) May 19, 2025
लखनऊ में बीच सड़क पर ड्रामा: युवती ने चलती बाइक पर युवक को चप्पलों से पीटा!
क्यों तोड़ा जा रहा है दिल्ली का फेमस सरोजनी मार्केट? व्यापारियों में मचा हाहाकार
बाबू ने थाना थाया! आशिक से बात करते पकड़ी गई पापा की परी , मां ने कूट-कूट कर बनाया भूत
मुंबई के खिलाफ दिल्ली के लिए काल बन सकते हैं रोहित शर्मा!
मदरसे में मौलाना की शर्मनाक हरकत, विरोध करने पर परिजनों को बंधक बनाकर पीटा!
हमीरपुर में सनसनी: सुहागरात पर जीजा साली को भगा ले गया, दुल्हन ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज का आरोप!
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया 5 दिनों का हाई अलर्ट
यूपी पंचायत चुनाव 2026: राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की ई-टेंडर प्रक्रिया
अशोका यूनिवर्सिटी में कंडोम वेंडिंग मशीन पर बवाल, रेणु भाटिया हुईं नाराज़!
टॉयलेट टंकी में मिला साँपों का कुनबा, खुलते ही मची अफरा-तफरी