गुना, मध्य प्रदेश से भ्रष्टाचार का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक सरपंच ने अपनी ग्राम पंचायत को ही ठेके पर चढ़ा दिया.
इसके लिए 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर एक समझौता हुआ. ठेका लेने वाले ने सरपंच का 20 लाख का कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी ली.
समझौते के अनुसार, पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में पांच प्रतिशत कमीशन सरपंच को देने की भी गारंटी दी गई.
करोद पंचायत में सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित था. लक्ष्मी बाई इस सीट से सरपंच चुनी गईं.
उनके पति, शंकर सिंह गौड़ ने चुनाव लड़ने के लिए गांव के ही हेमराज सिंह धाकड़ से 20 लाख रुपये उधार लिए थे. पंच रणवीर सिंह कुशवाह इस लोन के गारंटर थे.
28 नवंबर 2022 को एक एग्रीमेंट साइन किया गया. इस पर लक्ष्मी बाई, उनके पति शंकर सिंह, रणवीर सिंह कुशवाह और रविंद्र सिंह के हस्ताक्षर थे.
एग्रीमेंट में लिखा था कि चुनाव जीतने के बाद पंचायत में होने वाले विकास कार्यों का 5 प्रतिशत कमीशन सरपंच लक्ष्मी बाई को मिलेगा.
रणवीर सिंह कुशवाह को सरपंच प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा. 20 लाख रुपये का लोन चुकाने के लिए सरकारी फंड का उपयोग किया जाएगा.
लोन की गारंटी के तौर पर 20 लाख रुपये का चेक हेमराज सिंह धाकड़ के पास रखा गया. पंचायत की चेक बुक, आधिकारिक सील और दूसरे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हेमराज सिंह के पास गिरवी रख दिए गए.
मामले की शिकायत मिलने के बाद गुना जिला प्रशासन ने जांच की. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि पंचायत अधिनियम की धारा 40 के तहत महिला सरपंच को पद से हटा दिया गया है.
पंच रणवीर सिंह कुशवाह के खिलाफ गुना जिले के कैंट थाने में FIR दर्ज की गई है. थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि रणवीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा (8) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
MP ग़ज़ब है
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) May 21, 2025
गुना में सरपंच ने क़र्ज़ चुकाने के लिए पंचायत को ₹20 लाख ठेके पर दे दिया. ‘विकास कार्य’ का 5% कमीशन सरपंच को देने का सौदा तय हुआ था. pic.twitter.com/Sm089CQJXN
IPL 2025: फिसड्डी साबित हुए ये 5 LSG खिलाड़ी, टीम से हो सकती है विदाई!
हार के बाद प्रमोशन: पाक आर्मी चीफ मुनीर ट्रोल, अदनान सामी ने भी उड़ाया मज़ाक
राष्ट्रवाद को चुनावी मुद्दा बनाकर राहुल गांधी ने खुद बीजेपी को गिफ्ट कर दिया
चौंकाने वाला खुलासा: नीदरलैंड्स पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा हथियार सप्लायर!
बिहार: चाचा को है इस भतीजे पर पूरा भरोसा, बिहार की सूरत और सीरत दोनों बदलेगा - चिराग के पोस्टर से सियासी हलचल!
क्या मुकेश अंबानी ने दिल्ली कैपिटल्स को खरीद लिया? मुंबई से हार के बाद प्लेऑफ से बाहर, सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के आरोप!
डोरी 2 पर चैनल की गाज, पांच महीने में ही बंद होगा शो
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल समेत उत्तर भारत में 26 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट!
मुझे प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं मिला : सूर्यकुमार यादव की पत्नी की प्यारी सी शिकायत बनी प्रेरणा
IPL के बीच शुभमन गिल की टेस्ट प्रैक्टिस: क्यों है ये ज़रूरी?