उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक को प्यार करने की इतनी खौफनाक सजा दी गई कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई.
यह पूरा मामला लोनार थाना क्षेत्र का है. सीतापुर के महोली निवासी अतुल कश्यप अपनी प्रेमिका से मिलने लोनार थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंचा था.
युवक का आरोप है कि लड़की के परिजनों और गांव के प्रधान ने मिलकर उसे पहले निर्वस्त्र किया. इसके बाद उसके ऊपर गर्म पानी डाला गया.
यातनाओं की हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने उसके गुप्तांगों पर हथौड़ी से वार किए. उसे नपुंसक बनाने की भी खौफनाक कोशिश की गई.
पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया कि उसे जबरन पेशाब तक पिलाया गया.
घटना के बाद युवक को पुलिस ने गंभीर हालत में छुड़ाया और पहले सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और अब ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्षेत्राधिकारी हरपालपुर ने बताया कि अतुल कश्यप का लोनार थाना क्षेत्र की एक युवती से लगभग 5 महीने से दोस्ती थी. युवती के परिजनों ने उसे मिलने के लिए बुलाया था.
दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद मारपीट हो गई. अतुल कश्यप को चोट लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी.
पुलिस अतुल कश्यप को इलाज के लिए सीएचसी ले गई, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. वहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार फिलहाल अतुल की स्थिति ठीक है और वह खतरे से बाहर है. मामले में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
*#HardoiPolice
— Hardoi Police (@hardoipolice) May 21, 2025
थाना लोनार क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के संबंध में क्षेत्राधिकारी हरपालपुर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/Io3QXm9oJX
नेताओं को रोस्ट करने वाले कुणाल कामरा को नए कॉमेडियन ने धो डाला!
बेंगलुरु SBI में कन्नड़ भाषा विवाद: सीएम सिद्धारमैया ने किया हस्तक्षेप, मैनेजर ने मांगी माफी
दिल्ली में मौसम का पलटाव: न्यूनतम तापमान में उछाल, बारिश का पूर्वानुमान
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मोर्चे की जरूरत: राघव चड्ढा
धोनी के अंदाज़ में संन्यास लेना चाहते थे रोहित शर्मा, BCCI ने नहीं दी मंजूरी
IPL 2025: फिसड्डी रही CSK, फिर भी इन 5 सितारों ने लूटी महफिल, एक को बताया जा रहा अगला धोनी
बलूचिस्तान हमले पर भारत का करारा जवाब, पाकिस्तान के आरोप बेबुनियाद
बांग्लादेश की नाक कटी, यूएई ने रचा इतिहास: फुल मेंबर देश के खिलाफ दूसरी सीरीज जीत!
दिल्ली-NCR में तूफान का कहर: कई इलाकों में बिजली गुल, जानें कहां-कहां हुआ पावर कट
पेड़ गिरे, होर्डिंग उड़े, ओले बरसे: दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से दो की जान गई