स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार किसी ट्वीट या विवादास्पद बयान के कारण नहीं, बल्कि खुद रोस्ट होने के कारण.
आशीष सोलंकी के रोस्ट शो का दूसरा सीज़न आया है. इसके दूसरे एपिसोड में कुणाल कामरा मेहमान बनकर आए, जिन्हें अन्य कॉमेडियन रोस्ट कर रहे थे. इसमें ओंकार यादव नामक एक उभरते हुए कॉमेडियन भी शामिल थे.
ओंकार ने कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने के लिए कुणाल को मजदूरों के साथ घूमने वाला ठेकेदार तक कह दिया.
यह सब आशीष सोलंकी के यूट्यूब शो ब्रोकोड रोस्ट पर हुआ. इसमें विभिन्न कॉमेडियन को आमंत्रित किया जाता है. फिर कॉमेडियन का एक पैनल उन्हें एक-एक करके रोस्ट करता है.
इस बार कुणाल कामरा शो में गेस्ट के तौर पर बुलाए गए. वहां मौजूद 6-7 कॉमेडियन ने कुणाल कामरा को रोस्ट किया.
कामरा का परिचय देते हुए आशीष सोलंकी ने उन्हें मनहूस और पियक्कड़ कहा. बतौर गेस्ट कामरा को स्टेज पर बुलाकर आशीष ने कहा, मैं इन्हें मनहूस नहीं कह रहा हूं, लेकिन इससे पहले ये लेटेंट (इंडियाज़ गॉट लेटेंट) को सपोर्ट करने गए थे. पता नहीं आज क्या होगा! ये स्टेज पर आग लगाते हैं और इनके चाहने वाले ऑडिटोरियम में.
फिर ओंकार यादव माइक पर आए और उन्होंने कामरा को तगड़ा रोस्ट किया.
ओंकार ने कहा, कामरा करने गया था कन्हैया को सपोर्ट. CPIM एक पार्टी थी. उससे कन्हैया लड़ रहा था. कामरा बिहार गया. CPIM वाले दुखी हो गए. क्योंकि उन्होंने पहली बार अपनी टीम में मोटा देखा था. लोग कन्विंस ही नहीं हो पा रहे हैं. लोग कह रहे हैं मजदूरों के साथ ठेकेदार आ गया. ट्रस्ट कैसे करें? लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है.
कुणाल कामरा के राजनीतिक झुकाव पर ओंकार ने कहा, कामरा सुनता सबकी है, करता कांग्रेस की है.
कामरा के पॉलिटिकल जोक्स पर भी ओंकार यादव ने उन्हें रोस्ट किया. कहा, कामरा बहुत सालों से पॉलिटिकल कॉमेडी कर रहा है. और आज तक एक भी बंदा कन्वर्ट नहीं हुआ है. स्लीपर सेल भी इससे ज़्यादा एक्टिव होते हैं भाई. कोई फायदा नहीं हो रहा है. और एक जागरूक नागरिक होने के नाते मैं नहीं चाहता ये हमारी टीम में हो.
इसके बाद ओंकार यादव ने डायस के नीचे से कमल का फूल निकाला और कामरा को दिया. फूल थमाते हुए ओंकार ने कहा, अब इससे आप वो कर सकते हो. कन्हैया लव्स मी, कन्हैया लव्स मी नॉट.
इस शो में ओंकार यादव ने इंडियाज़ गॉट लेटेंट को लेकर हुए विवाद का भी जिक्र किया. वह शो जिसमें रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना की टिप्पणियों ने उन्हें विवाद में डाल दिया था. यादव ने कहा, कामरा को लगता है लेटेंट बलराज का शो है. क्योंकि कश्मीरी पंडित तो इसे दिखते नहीं. यादव का इशारा समय रैना की तरफ था जो कश्मीरी पंडित हैं.
कामरा के रोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी आईं. एक यूजर ने लिखा, जब एक रोस्ट शो ने रियलिटी दिखाई.
एक और यूजर ने लिखा, ओंकार यादव ने कुणाल कामरा को बुरी तरह रोस्ट किया. बाहर तो कामरा हंस रहा था, मगर अंदर रो रहा था. दर्द छिपाने में नाकामयाब रही उनकी मुस्कराहट.
मार्च 2025 में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार कहा था. इसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
कामरा ने भोली सी सूरत गाने की तर्ज पर एक स्पूफ गाना गाया और उसमें ठाणे के एक नेता का जिक्र करते हुए शिंदे की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी की. साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके समीकरण पर भी कमेंट किया. हालांकि, कुणाल ने क्लिप में शिंदे का नाम नहीं लिया था.
कुणाल कामरा ने 2019 और 2024 में कन्हैया कुमार की तरफ से शुरू की गई क्राउडफंडिंग ड्राइव में हिस्सा लिया था. कन्हैया उस समय पूर्वोत्तर दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. वह भारतीय जनता पार्टी के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.
कॉमेडी से इतर कुणाल एक टॉक शो भी होस्ट करते हैं, जिसका नाम है- शट अप या कुणाल! .
Kamra saalon se political comedy kar raha, convert isse ek banda nahi hua
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 20, 2025
Kamra sunta sab ki hai, karta Congress ki
Kamra ko Kashmiri Pandit dikhai nahi dete
When a Roast Show showed Reality 😂 pic.twitter.com/FOHR9cme9c
बिलासपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी काम के समय कूलर के सामने सोते मिले, फोन बजता रहा, जनता परेशान!
15 हजार के ड्रोन पर 15 लाख की मिसाइल? कांग्रेस नेता का विवादित बयान
मार खाकर भी ना सुधरा पाकिस्तान, नाकामी छिपाने के लिए भारत पर फोड़ा ठीकरा, मिला ऐसा जवाब; बंद हो गई बोलती
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल की चोट ने बढ़ाई चिंता
दिल्ली वाले अब बुमराह को कभी नहीं भूल पाएंगे, बना डाला ऐसा रिकॉर्ड!
14 साल का सूर्यवंशी : हर पांचवीं गेंद पर छक्का, 200+ का स्ट्राइक रेट! IPL 2025 में मचाया तहलका
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश, कई जिलों में गिरे ओले
धोनी के अंदाज़ में संन्यास लेना चाहते थे रोहित शर्मा, BCCI ने नहीं दी मंजूरी
रोहित शर्मा की टीम इंडिया का जलवा! चैंपियंस ट्रॉफी में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जय शाह ने किया खुलासा
खुजदार हमले के लिए भारत जिम्मेदार? पाकिस्तान के आरोपों को विदेश मंत्रालय ने बताया ध्यान भटकाने की साजिश