दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार रात मौसम ने अचानक करवट ली। भयंकर बारिश और तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे यातायात भी बाधित हुआ। दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। गाजियाबाद में भी तेज आंधी के बाद बारिश हुई, जबकि कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई।
दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी से कई इलाके अंधेरे में डूब गए। दिल्ली के बवाना, जहांगीरपुरी, शकरपुरी, नरेला और सिविल लाइंस समेत कई जगहों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। तूफान के चलते कई इलाकों में पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए, जिससे बिजली गुल हो गई। प्रभावित इलाकों में बिजली को दुरुस्त करने के लिए पूरी तरह से पावर कट किया गया है। टाटा पावर और डीडीएल बिजली की बाधित सप्लाई को ठीक करने में जुटे हैं।
बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड (BSES) ने बयान जारी कर कहा कि तेज हवाओं, बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली बाधित हुई है। इसका मुख्य कारण बिजली के तारों पर पेड़ और उनकी शाखाएं गिरना है। बीएसईएस संचालन और रखरखाव दल हाई अलर्ट पर हैं और शिकायतों पर ध्यान देने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तुरंत तैनात किया गया है।
बीएसईएस ने कहा कि अधिकांश मामलों में बिजली आपूर्ति तेजी से बहाल की जा रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में, गिरे हुए पेड़ों और उनकी शाखाओं से बिजली के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के कारण बहाली में सामान्य से अधिक समय लग रहा है। पेड़ों को काटना और हटाना एक समय लेने वाली प्रक्रिया है, जिसके लिए नागरिक एजेंसियों के समन्वय की आवश्यकता होती है। गिरे हुए पेड़ों की वजह से यातायात की भीड़ भी कुछ स्थानों पर टीमों की आवाजाही में देरी कर रही है। एहतियाती उपाय के रूप में बिजली के झटके को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी है।
टाटा पावर-डीडीएल ने कहा कि दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद गरज, ओलावृष्टि और बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों जैसे बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर, बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली की लाइनें पेड़ों और शाखाओं के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, बिजली के झटके से बचने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा। टाटा पावर-डीडीएल की परिचालन और रखरखाव टीमें उच्च स्तर की तत्परता बनाए हुए हैं, और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) सेवा शिकायतों का तेजी से समाधान कर रहे हैं।
नोएडा में भी भयंकर तूफान और बारिश के बाद कई इलाकों में पेड़ गिरने से पावर कट हो गया है। नोएडा में सेक्टर- 8, 15, 11,12, 22, चौड़ा गांव, नया बांस, हरौला, सदरपुर कॉलोनी, छलैरा, अगाहपुर, बरौला, सलारपुर, भंगेल आदि इलाकों में बिजली गुल हो गई। ग्रेटर नोएडा में भी तूफान के चलते देहात क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई है।
*BSES issues statement - The thunderstorm and hailstorm accompanied by strong winds and rains led to instances of power disruption in parts of the city, primarily due to falling of trees and their branches on electricity cables. BSES Operations and Maintenance teams are on a high… pic.twitter.com/gcIDbhHEY4
— ANI (@ANI) May 21, 2025
तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से दिल्ली-NCR बेहाल, हरियाणा में अलर्ट!
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, KKR के दिग्गज की एंट्री!
गोरे किसानों के नरसंहार पर ट्रंप ने रामफोसा को दिखाया वीडियो, व्हाइट हाउस में हुई तीखी बहस
गाजीपुर में हाईटेंशन तार से हादसा, पूजा की तैयारी में लगे 4 युवकों की मौत
सड़कें जाम, बत्ती गुल, पेड़ और खंभे गिरे: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश, कई मौतें
गाना बजाया, सिंदूर मिटाया, पति ने दी बेवफा पत्नी को ऐसी सजा कि वायरल हुआ वीडियो
दिल्ली के साथ हुई बेईमानी? मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अंपायरिंग पर उठे सवाल!
ट्रंप का फिर दावा: भारत-पाक सीजफायर मैंने कराया, ट्रेड डील से तनाव घटाया!
बाइक को लॉन्चिंग पैड बना हवा में उड़ा बंदा, देखकर पब्लिक बोली- मजा आ गया गुरू
मेरे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है... दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के जवाब से ट्रंप परेशान